Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Islamic New Year 2024: इस्लामिक नए साल पर इन स्पेशल मैसेज से दें मुबारकबाद, खुशी से खिल उठेगा चेहरा

मुहर्रम इस्लाम में सबसे खास दिनों में से एक माना जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार पहला महीना मुहर्रम है जो नए इस्लामिक साल की शुरुआत का भी प्रतीक है। इस पवित्र महीने को अल्लाह का महीना या हिजरी के नाम से जाना जाता है। इस साल इस्लामिक नया साल 6 जुलाई की शाम से 7 जुलाई यानी आज मनाया जा रहा है।

By Vaishnavi Dwivedi Edited By: Vaishnavi Dwivedi Updated: Sun, 07 Jul 2024 09:37 AM (IST)
Hero Image
Islamic New Year 2024: इस्लामिक नए साल 2024 की मुबारकबाद -

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। इस्लामिक कैलेंडर की शुरुआत मुहर्रम महीने के पहले दिन होती है, जिसे हिजरी कैलेंडर के नाम से भी जाना जाता है। वहीं, मुहर्रम माह के पहले दिन से इस्लामिक नए साल (Islamic New Year 2024) का खूबसूरत आगाज होता है। इस साल इस्लामिक नया साल शनिवार, 6 जुलाई 2024 की शाम से रविवार, 7 जुलाई 2024 यानी आज मनाया जा रहा है।

अगर आप अपने इस लम्हे को और भी खूबसूरत बनाना चाहते हैं, तो आपको यहां दिए गए संदेशों के जरिए अपने प्रियजनों को बधाई देनी चाहिए, जो इस प्रकार हैं -

इस्लामिक नए साल 2024 की मुबारकबाद

  • मक्का की रोशनी आप सभी के जीवन को रोशन करे और आपरे ऊपर अल्लाह का आशीर्वाद बना रहे, इस्लामी नववर्ष की शुभकामनाएं।
  • हिजरी नए साल की शुभकामनाएं, अल्लाह आपको और आपके परिवार को प्रचुरता और समृद्धि प्रदान करे।
  • आपका यह साल प्यार और खुशियों से भरा हो, इस्लामी नए साल की शुभकामनाएं।
  • नए साल का प्रत्येक दिन आपको शांति, खुशी और समृद्धि के करीब लाए, इस्लामी नए साल की शुभकामनाएं।
  • नया हिजरी वर्ष खूबसूरत पलों और यादों से भरा हो, आपको नया साल मुबारक हो।
  • विश्वास और साहस के साथ भविष्य को अपनाएं, आपको एक धन्य और समृद्ध इस्लामी नव वर्ष की शुभकामनाएं।

  • अल्लाह आपको इस नए साल अनंत आशीर्वाद, शांति और खुशी से नवाजे।
  • अल्लाह का दिव्य आशीर्वाद आपका मार्गदर्शक प्रकाश हो, इस्लामी नए साल की शुभकामनाएं।
  • आपका यह साल अल्लाह के आशीर्वाद और क्षमा से भरा हो, इस्लामी नए साल की बधाई।
  • इस शुभ अवसर पर आपका दिल और खुशी और प्यार से भर जाए, इस्लामी नए साल की बधाई।
  • हम ये कामना करते हैं कि आपका यह साल सफलता, स्वास्थ्य और खुशियों से भरा रहे, इस्लामी नए साल की मुबारकबाद।
  • यह नया साल आपके सभी सपने पूरे करे, आपको नया साल मुबारक हो।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: लगातार बनी हुई है धन की समस्या, तो आज ही आजमाएं ये वास्तु टिप्स

अस्वीकरण: ''इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है''।