Jagannath Rath Yatra 2023: आज भव्य रथों पर यात्रा करेंगे भगवान जगन्नाथ, जानिए रथ यात्रा से जुड़ी कुछ खास बातें
Jagannath Rath Yatra 2023 आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जाती है। इस दिन न केवल पुरी में बल्कि देश के कई हिस्सों में इस यात्रा को निकाला जाता है।
रथ यात्रा 2023 समय
हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत सोमवार सुबह 11:25 पर चुकि है और इस तिथि का समापन 20 जून को दोपहर 01:07 पर होगा। उदया तिथि के कारण रथ यात्रा आज निकाली जाएगी। बता दें कि आज रथ यात्रा रात्रि 10:04 से शुरू होगी और इसका समापन गुंडिचा मंदिर में 21 जून को शाम 07:09 पर हो जाएगा।रथ यात्रा की खास बातें
-
हर साल ओडिशा स्थित पूरी नगरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है। इस दिन तीन विशालकाय और भव्य रथों पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी और देवी सुभद्रा विराजमान होते हैं। सबसे आगे बलराम जी का रथ चलता है, बीच में बहन सुभद्रा जी होती हैं और सबसे पीछे भगवान जगन्नाथ जी का रथ चलता है।
-
रथ यात्रा में रथों को दारु कहे जाने वाले नीम की पवित्र लड़कियों से बनाया जाता है और इसमें किसी भी प्रकार के कील या कांटों का उपयोग नहीं किया जाता है, जिससे रथ की पवित्रता बनी रहती है। शास्त्रों में बताया गया है कि किसी भी आध्यात्मिक कार्य के लिए कील या कांटे का इस्तेमाल अशुभ होता है।
-
भगवान बलराम के रथ का रंग लाल होता है। देवी सुभद्रा काली या लाल रंग के रथ पर विराजमान होती हैं और अंतिम में जगन्नाथ भगवान लाल या पीले रंग के रथ पर आसीन रहते हैं। भगवान जगन्नाथ की रथ की ऊंचाई 44.2 फीट है, बड़े भाई बलभद्र जी के रथ की ऊंचाई 43.2 फीट होती है और सबसे छोटा रथ, छोटी बहन देवी सुभद्रा जी का है, जिसकी ऊंचाई 42.3 फीट है।