Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण को अर्पित करें उनकी प्रिय चीजें, मुरलीधर बनाए रखेंगे कृपा
हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन साधक जन्माष्टमी का व्रत करते हैं। इस दिन अगर आप भगवान श्रीकृष्ण की पूजा के दौरान उनको कुछ प्रिय चीजें अर्पित करते हैं तो इससे आपको जीवन में विशेष लाभ देखने को मिल सकता है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु के 8वें अवतार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म द्वापर युग में देवकी के गर्भ से हुआ था। इस दिन को प्रत्येक वर्ष जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारत के विख्यात कृष्ण मंदिरों की छटा देखने योग्य होती है। जन्माष्टमी के उत्सव पर देशभर में भव्य आयोजन और झांकियां आदि निकाली जाती हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि कृष्ण जी की कृपा के प्राप्ति के लिए आप उन्हें क्या चीजें अर्पित कर सकते हैं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शुभ मुहूर्त (Janmashtami Puja Muhurat)
भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 26 अगस्त को रात्रि 03 बजकर 39 मिनट पर प्रारंभ होगी। वहीं यह तिथि 27 अगस्त को रात्रि 02 बजकर 19 पर समाप्त होने वाली है। ऐसे में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव सोमवार, 26 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा मध्य रात्रि में करने का विधान है। ऐसे में पूजा का शुभ मुहूर्त इस प्रकार रहेगा -
भगवान श्रीकृष्ण की पूजा का मुहूर्त - 27 अगस्त रात्रि 12 बजकर 01 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक
अर्पित करें ये चीजें
जन्माष्टमी की पूजा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की पूजा के दौरान उन्हें मोर पंख, बांसुरी और पीले रंग के वस्त्र जरूर अर्पित करने चाहिए। ये सभी चीजें भगवान श्रीकृष्ण को अति प्रिय मानी गई हैं। ऐसे में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर इन चीजों को अर्पित करने से आपके ऊपर कान्हा जी की दया दृष्टि बनी रहती है।यह भी पढ़ें - Janmashtami 2024: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की डेट को लेकर न हों कन्फ्यूजन, एक क्लिक में जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त