Janmashtami 2024 Upay: जन्माष्टमी की रात को करें ये अचूक उपाय, आर्थिक तंगी छोड़ देगी पीछा
जन्माष्टमी हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस शुभ अवसर पर देशभर के मंदिरों में अद्भुत नराज देखने को मिलता है। इस दिन पर कान्हा जी के बाल स्वरूप यानी लड्डू गोपाल की पूजा करने का विधान है। ऐसे में आप जन्माष्टमी की रात को कुछ उपाय करके भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा के पात्र बन सकते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। इस दिन पूरे भारत में, खासकर मथुरा, वृंदावन में एक अलग धूम देखने को मिलती है। भगवान कृष्ण की कृपा प्राप्ति के लिए यह एक उत्तम तिथि मानी गई है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि जन्माष्टमी पर आप किस तरह कृष्ण जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
जन्माष्टमी शुभ मुहूर्त (Janmashtami Puja Muhurat)
इस साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त को मध्य रात्रि 03 बजकर 39 मिनट पर शुरू हो रही है। साथ ही इस तिथि का समापन 27 अगस्त को मध्य रात्रि 02 बजकर 19 पर समाप्त होगा। ऐसे में जन्माष्टमी का पर्व सोमवार, 26 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा का शुभ मुहूर्त इस प्रकार रहने वाला है -
भगवान श्रीकृष्ण की पूजा का शुभ मुहूर्त - 27 अगस्त रात्रि 12 बजकर 01 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक
जरूर करें ये काम
जन्माष्टमी पर शुभ मुहूर्त में भगवान श्रीकृष्ण का शंख से अभिषेक करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसके लिए शंख में पंचामृत (घी, दूध, दही, शक्कर, शहद) लेकर श्रीकृष्ण जी का अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से कान्हा जी की कृपा प्राप्त होती है और आर्थिक संपन्नता बनी रहती है।जन्माष्टमी की रात लगाएं ये भोग
जन्माष्टमी की पूजा रात्रि में करने का विधान है, क्योंकि यह माना जाता है कि रात में ही कृष्ण जी का जन्म हुआ था। ऐसे में आप जन्माष्टमी की पूजा के दौरान लड्डू गोपाल जी को माखन मिश्री का भोग लगा सकते हैं, जो उन्हें बहुत प्रिय मानी गई है। इसके साथ ही मखाने की खीर का भोग भी आप लड्डू गोपाल को लगा सकते हैं। लड्डू गोपाल के भोग में तुलसी डालना न भूलें। ऐसा करने से आपको कान्हा जी का आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है, जिससे घर में सुख-शांति बनी रहती है।