Jitiya Vrat 2024 Wishes: जितिया व्रत पर संदेशों के जरिए अपनों को बांटे प्यार, जीवन में आएंगी खुशियां अपार
जितिया व्रत को (Jitiya Vrat 2024) छठ की तरह ही निर्जला रखे जाने का विधान है। इसके पहले दिन नहाय-खाय किया जाता है और दूसरे दिन खरना होता है। इस व्रत को महिलाएं अपनी संतान की भलाई के लिए रखती हैं। ऐसे में आप अपने प्रियजनों व दोस्तों को जितिया व्रत की प्यार भरी शुभकामनाएं भेज इस पर्व को और भी खास बना सकते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल आश्विन माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर जितिया व्रत (Jitiya Vrat 2024) किया जाता है। ऐसे में इस साल यह व्रत बुधवार, 25 सितंबर 2024 को किया जाएगा। इसे व्रत जीवित्पुत्रिका व्रत भी कहा जाता है। इस व्रत को मुख्य रूप से माताएं अपनी संतान की सुरक्षा व अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ रखती हैं। जीवित्पुत्रिका व्रत के बारे में यह कहा जाता है कि जो भी माता श्रद्धापूर्वक इस व्रत को करती है, उसे जीवन में कभी भी अपनी संतान से वियोग नहीं सहना पड़ता। आप अपने प्रियजनों व मित्रों को इस खास पर्व की शुभकामनां संदेश भेज सकते हैं और उनके लिए इस पर्व को और भी खास बना सकते हैं।
जितिया व्रत की शुभकामनाएं (Jitiya Vrat 2024 Wishes and Quotes)
संतान को मिले लंबी आयु बच्चे को मिले खुशियां अपार।
मुबारक हो सबको जितिया का त्योहार
आपके व्रत का तप रंग लाए
आपके व्रत का तप रंग लाए
भगवान आप पर आशीर्वाद बरसाएसंतान के जीवन में खुशहाली आए।जितिया व्रत है, गवाह ममत्व का
मां को नमन है, जो प्रतिरूप हैं ईश्वर कानमन मां तुमको, बारम्बार नमन है !यह भी पढ़ें - October 2024 Shubh Muhurat: पितृपक्ष के बाद शुरू होंगे शुभ कार्य, अक्टूबर माह में बन रहे ये मुहूर्तहो लंबी आयु मेरे लाल
बढ़ाओ परिवार का मान।मां ने रखा है जितिया व्रततुम करो कुल का गुणगान।
आपकी संतान दीर्घायु होआपके घर में सुख शांति, समृद्धि का वास होजितिया व्रत 2024 की बहुत-बहुत बधाई!
आज जितिया का पावन दिन है आयामां ने रखा है लाडले के लिए निर्जला व्रतलंबी हो उम्र उसकी, रहे खुशहाल और निरोगयही कामना करती मां हर वर्षयह भी पढ़ें - Jitiya vrat 2024: जितिया व्रत में इन बातों का रखें विशेष ध्यान, जल्द घर में गूंजेगी किलकारी आपके व्रत का तप रंग लाए,भगवान आप पर आशीर्वाद बरसाएआप के घर पर खुशहाली आए।
आज के दिन आपको जितिया व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं।आप स्वस्थ और सुखी रहें।जीवन में सभी संकटों से आपकी रक्षा हो।
आपकी संतान दीर्घायु होआपके घर में सुख शांति, समृद्धि का वास होजितिया व्रत 2024 की बहुत-बहुत बधाई!
आज जितिया का पावन दिन है आयामां ने रखा है लाडले के लिए निर्जला व्रतलंबी हो उम्र उसकी, रहे खुशहाल और निरोगयही कामना करती मां हर वर्षयह भी पढ़ें - Jitiya vrat 2024: जितिया व्रत में इन बातों का रखें विशेष ध्यान, जल्द घर में गूंजेगी किलकारी आपके व्रत का तप रंग लाए,भगवान आप पर आशीर्वाद बरसाएआप के घर पर खुशहाली आए।
आज के दिन आपको जितिया व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं।आप स्वस्थ और सुखी रहें।जीवन में सभी संकटों से आपकी रक्षा हो।