Jyeshtha Month 2024: ज्येष्ठ माह में जरूर करें इन चीजों का दान, घर में होगा धन का आगमन
ज्येष्ठ माह (Jyeshtha Month 2024) को बेहद खास माना जाता है। इस साल इसकी शुरुआत 24 मई को होगी। इस दौरान भगवान हनुमान की विशेष पूजा का विधान है। ऐसा माना जाता है कि जो लोग इस दौरान भगवान हनुमान की पूजा भावपूर्ण करते हैं और दान-पुण्य पर जोर देते हैं उनके घर में कभी धन-धान्य की कमी नहीं रहती है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Jyeshtha Month 2024: ज्येष्ठ माह को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस माह की शुरुआत जल्द होने वाली है। ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि इस महीने का पहला दिन होगा। सूर्य की ज्येष्ठता के कारण इसे जेठ माह भी कहा जाता है। इस पूरे महीने सूर्य देव, वरुण देव, शनि देव, और बजरंगबली की पूजा होती है।
ऐसा माना जाता है कि इनकी पूजा करने से यह पूरा माह बहुत ही खुशहाली के साथ बीतता है। वहीं, अगर इस दौरान कुछ अचूक उपाय किए जाए, तो जीवन में अद्भुत परिणाम देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Apara Ekadashi 2024: कब है ज्येष्ठ माह की पहली एकादशी? जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त
ज्येष्ठ माह में जरूर करें इन चीजों का दान
ज्येष्ठ महीना दान और पुण्य के लिए भी बहुत विशेष माना जाता है। ऐसा कहा जाता है इस मास में जल से भरे घड़े, पंखे, जूते, चप्पल, खीरा, सत्तू, अन्न, छाता, आदि का दान करना चाहिए। इससे भगवान हनुमान प्रसन्न होते हैं। साथ ही घर के सदस्यों की उन्नति होती है। ऐसा कहा जाता है इस दौरान ज्यादा से दान-पुण्य करना चाहिए।कब से शुरू होगा ज्येष्ठ माह ?
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 23 मई, 2024 गुरुवार शाम 07 बजकर 22 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 24 मई शाम 07 बजकर 24 मिनट पर होगा। उदयातिथि को देखते हुए ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 24 मई को पड़ रही है, जिसके चलते इस दिन से ज्येष्ठ माह शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Vaishakh Purnima 2024: इन तीन योग से बन रही है वैशाख पूर्णिमा और भी खास, जरूर करें इस दौरान स्नान-दानअस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।