Jyotish ke Upay: नौकरी पाने के लिए जरूर करें ये ज्योतिष उपाय, जल्द दिखाई देगा लाभ
अपने कार्यक्षेत्र में हर व्यक्ति सफल होना चाहता है। हालांकि कुछ लोग को सफलता दिन दोगुनी-रात चौगुनी मिलती है वहीं कुछ लोग जिंदगी की दौड़ में पीछे रह जाते हैं। अगर आप लगातार कार्यक्षेत्र में कई तरह की समस्याओं से घिरे हुए हैं तो आपको यहां दिए गए ज्योतिष उपायों (Jyotish ke Upay) को जरूर करना चाहिए जो इस प्रकार हैं -
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Jyotish ke Upay: नौकरी हो या फिर व्यापार अपने कार्यक्षेत्र में हर व्यक्ति सफलता की कामना करता है। हालांकि कुछ लोग को सफलता दिन दोगुनी-रात चौगुनी मिलती है, वहीं कुछ लोग जिंदगी की दौड़ में पीछे रह जाते हैं। अगर आप लगातार कार्यक्षेत्र में कई तरह की समस्याओं से घिरे हुए हैं, तो आपको यहां दिए गए ज्योतिष उपायों को अवश्य आजमाना चाहिए, जो इस प्रकार हैं -
नौकरी पाने के लिए अवश्य करें ये ज्योतिष उपाय -
भगवान श्री हरि विष्णु को चढ़ाएं यह फलअगर आप नौकरी में सफलता पाना चाहते हैं, तो आपको श्री हरि के मंदिर में 40 दिनों तक रोज जाकर उनका दर्शन करना चाहिए। साथ ही उन्हें केले का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से नौकरी में सफलता मिलेगी। इसके अलावा जिनके पास नौकरी नहीं है, उन्हें जल्द मनचाही नौकरी प्राप्त होगी।
यह भी पढ़ें: Amalaki Ekadashi 2024: कब मनाई जाएगी आमलकी एकादशी? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
त्रयोदशी तिथि पर करें ये कामत्रयोदशी तिथि पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करें। फिर बेल के पेड़ के समक्ष देसी घी का दीपक जलाएं। इसके बाद भोलेनाथ की प्रार्थना करें और उनके 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें। इस उपाय को करने से नौकरी में बरकत मिलेगी।
रविवार के दिन करें इस मंत्र का जापशुक्ल पक्ष के पहले रविवार को सूर्योदय के समय पवित्र स्नान करें। इसके बाद तुलसी की माला से 11 माला गायत्री मंत्र का जाप 40 दिनों तक करें। इसके साथ ही भगवान से मनचाही नौकरी की प्रार्थना करें। इस उपाय को करने से नौकरी से जुड़ी आपकी सारी मुश्किलें दूर हो सकती हैं।यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के दिन इन दिव्य ज्योतिर्लिंग का जरूर करें दर्शन, शुभ फलों की होगी प्राप्ति
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'