Jyotish Shastra: कुंडली में ग्रहों की ऐसी स्थिति से बनता है सरकारी नौकरी मिलने के प्रबल योग
Jyotish Shastra सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए कई लोग जीतोड़ मेहनत करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कड़ी मेहनत के बावजूद भी सफलता प्राप्त नहीं प्राप्त हो पाती है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र से जानिए लोगों के कुंडली में बनता है सरकारी नौकरी का योग।
By Shantanoo MishraEdited By: Updated: Fri, 23 Dec 2022 04:14 PM (IST)
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क | Jyotish Shastra, Government Job Yoga in Kundli: कई छात्र सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन इनमें से कुछ को ही सफलता प्राप्त हो पाती है। यह आपके कुंडली में बन रहे योग और ग्रहों के चाल के कारण भी हो सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों की चाल का प्रभाव प्रत्येक राशि के जातकों के जीवन पर पड़ता है। यह प्रभाव आर्थिक, स्वास्थ्य, वह जीविका के क्षेत्र पर भी पड़ता है। बता दें कि कुंडली में कुछ ऐसे ग्रहों की चाल से कुछ ऐसे योग बनते हैं जिनके कारण सरकारी नौकरी मिलने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। आज हम कुंडली में बनने वाले कुछ ऐसे ही योग अर्थात ग्रहों की स्थिति की बात करेंगे, जिनसे सरकारी नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
जब कुंडली में इस स्थान पर हो मकर राशि और मंगल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब जातक की कुंडली के दसवें भाव में मकर राशि और मंगल ग्रह होते हैं, तब सरकारी नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है। इसके साथ अगर कुंडली में सूर्य और गुरु मित्र राशि में मौजूद हों तो जातक के लिए सरकारी नौकरी लगभग तय मानी जाती है।
जब केंद्र पर हो ऐसे ग्रह की दृष्टि
ज्योतिष विद्वान बताते हैं कि जब जातक की कुंडली में केंद्र स्थान पर उच्च राशि का ग्रह विराजमान हो तो उससे सरकारी नौकरी का प्रबल योग बनता है। इसके साथ कुंडली के दसवें भाव में किसी शुभ ग्रह विराजमान हो तो सरकारी नौकरी का योग बनता है।जब इस भाव में मंगल हो बलवान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब किसी जातक की कुंडली में मंगल ग्रह 1, 4, 7, 10वें भाव में हो या 5वें अथवा 9वें भाव में हो तो जातक के लिए सरकारी नौकरी लगभग तय मानी जाती है। उपरोक्त बताए गए ग्रहों के स्थिति के कारण सरकारी नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है।डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।