Move to Jagran APP

Astrology Tips: बुरे वक्त को अच्छे दिनों में बदल सकते हैं ये उपाय, बस करने होंगे ये आसान काम

Jyotish Tips यदि आपका जीवन परेशानी से भरा हुआ है तो ऐसे में आप शास्त्रों में बताए गए कुछ टोटके अपना सकते हैं। इससे आपको अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इससे आपका बुरा समय भी जल्द ही दूर हो जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कुछ आसान टोटके जो आपके जीवन की कई परेशानियों को कम कर सकते हैं।

By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Thu, 11 Jan 2024 05:15 PM (IST)
Hero Image
Astrology Tips बुरे वक्त को अच्छे दिनों में बदल सकते हैं ये उपाय।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Hindu Scriptures: शास्त्रों में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जो आपके जीवन को आसान बनाने में मदद कर  सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, बस अपनी दिनचर्या में कुछ छोटे बदलाव करने की जरूरत है। और देखते ही देखते आपको सभी परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है।

रोजाना करें ये काम

हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। ऐसे में आपको रोज सुबह रोटी बनाते समय पहली रोटी गाय के लिए निकालनी चाहिए। माना जाता है कि पहली रोटी गाय को खिलाने से आपके जीवन में आ रही परेशानियां दूर हो सकती हैं। इसके अलावा आखिरी रोटी कुत्ते को खिलानी चाहिए।

बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

सनातन धर्म में तुलसी का पौधा विशेष महत्व रखता है। ऐसे में अपने घर में लगी तुलसी में प्रतिदिन जल देना चाहिए (एकादशी और रविवार को छोड़कर) और शाम के समय रोजाना इसके समक्ष घी का दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साधक पर अपनी कृपा बनाए रखती हैं।

कष्ट दूर करेंगे संकट मोचन

हनुमान जी को संकट मोचन के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में यदि आप अपनी परेशानियों को दूर करना हैं, तो रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें। यदि ऐसा संभव नहीं है, तो मंगलवार और शनिवार के दिन भी हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Surya Grahan 2024: कब लगेगा साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण? नोट करें सही तिथि एवं सूतक समय

शनिवार के दिन करें ये काम

शनिवार के दिन बजरंगबली जी को लाल रंग का चोला अर्पित करने से आपके ऊपर हनुमान जी की कृपा बनी रहती है। साथ ही इस दिन हनुमान मंदिर जाकर दीपक की जरूर जलाएं और हनुमान जी से अपने कष्टों से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'