Move to Jagran APP

Jyotish Upay: किचन में रखे ये 5 मसाले खोलते हैं धन और सुख-समृद्धि का रास्ता

Jyotish Upay ज्योतिष शास्त्र में मसालों के सन्दर्भ में कई उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से व्यक्ति को बहुत लाभ मिलता है और उनके दुःख दूर हो जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तंत्र-मंत्र और बुरी नजर से बचने के लिए उपाय रसोई घर में ही मौजूद है।

By Shantanoo MishraEdited By: Updated: Tue, 06 Dec 2022 02:03 PM (IST)
Hero Image
Jyotish Upay: इन मसालों में छिपे हैं कई ज्योतिष गुण।
नई दिल्ली, वेब डेस्क | Jyotish Upay: ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से व्यक्ति को बहुत लाभ मिलता है। इनमें से कई उपाय हमारे रसोई घर में मौजूद हैं। बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे मसाले बताए गए हैं, जिनसे जुड़े कुछ विशेष उपायों को करने से व्यक्ति को दैनिक जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती हैं। इन मसालों से न केवल बुरी नजरों से बचने में सहायता मिलती है, बल्कि धन और सुख समृद्धि की प्राप्ति भी होती है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे मसालों के विषय में जिनके कारण अपने-आप चुम्बक की तरह पास आ जाता है।

हल्दी (Haldi Jyotish Upay)

सनातन धर्म में हल्दी को बहुत पवित्र माना जाता है। इसे न केवल शुभ कार्यों में प्रयोग किया जाता है, बल्कि इसे सुख-समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है। यह खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ जीवन में आ रही कई प्रकार की समस्याओं को दूर भी करता है। इससे जुड़े कई उपाय ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं। बता दें कि हल्दी गुरु ग्रह से सम्बन्धित है।

नमक (Salt Jyotish Upay)

जिस तरह खाने में नमक का महत्व बहुत अधिक होता है, ठीक उसी तरह ज्योतिष शास्त्र में भी इससे जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं। जिन्हें व्यक्ति के दैनिक जीवन के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। नमक से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं और बुरी नजर से बचने के लिए भी नमक का उपयोग किया जाता है।

लाल मिर्च (Lal Mirch Jyotish Upay)

किचन में नमक की भांति लाल मिर्च भी आम है और इसका इस्तेमाल खाने के साथ-साथ तंत्र-मंत्र में भी किया जाता है। कई जगहों पर लाल मिर्च का प्रयोग हवन जैसे महत्वपूर्ण अनुष्ठान में भी किया जाता है। साथ ही ज्योतिष शास्त्र में लाल मिर्च से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं, जिनका पालन करने से व्यक्ति को बहुत लाभ मिलता है।

लौंग (Laung Jyotish Upay)

ज्योतिष में लौंग को भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इसका प्रयोग तांत्रिक व दैवीय अनुष्ठान दोनों में किया जाता है। बता दें कि माता लक्ष्मी की पूजा में भी उन्हें लौंग अर्पित किया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से धन से जुड़ी परेशानियां दूर हो जाती हैं और कई प्रकार की बाधाओं से मुक्ति मिलती है। ज्योतिष शास्त्र में लौंग से जुड़े कई आसान उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन में आ रही कई परेशानियां दूर हो जाती हैं।

डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।