Masik shivratri 2024: मार्गशीर्ष माह में कब है मासिक शिवरात्रि? अभी नोट करें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
सनातन धर्म में सभी पर्व किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। इसी प्रकार मासिक शिवरात्रि का त्योहार भगवान शिव और मां पार्वती को समर्पित है। इस शुभ तिथि पर महादेव के संग माता पार्वती की पूजा-अर्चना करने का विधान है। आइए जानते हैं कि मार्गशीर्ष माह की मासिक शिवरात्रि की (Masik Shivratri 2024 Date) डेट शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि व्रत (Masik Shivratri 2024) किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस तिथि पर विधिपूर्वक भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। साथ ही महेदव की कृपा प्राप्त होती है। व्रत को करने से जातक को विवाह में आ रही बाधा से छुटकारा मिलता है और मनचाहा वर मिलता है।
मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त (Masik Shivratri 2024 Puja Muhurat)
पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 29 नवंबर 2024, प्रातः 08 बजकर 29 मिनट पर हो शुरू हो रही है। साथ ही इस तिथि का समापन 30 नवंबर को प्रातः 10 बजकर 29 मिनट पर होने जा रहा है। ऐसे में मासिक शिवरात्रि का व्रत 29 नवंबर को किया जाएगा।
ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 05 बजकर 07 मिनट से 06 बजकर 01 मिनट तक
विजय मुहूर्त - दोपहर 01 बजकर 54 मिनट से 02 बजकर 36 मिनट तकगोधूलि मुहूर्त - शाम 05 बजकर 21 मिनट से 05 बजकर 48 मिनट तक
अमृत काल- रात्रि 02 बजकर 56 मिनट से 04 बजकर 42 मिनट तक यह भी पढ़ें: Utpanna Ekadashi 2024: 26 या 27 नवंबर? कब है उत्पन्ना एकादशी? जानें क्या है सही डेट