Move to Jagran APP

Astro Tips For Money: धन लाभ के लिए आज की घर ले आए बस ये 1 चीज, तरक्की के साथ होगी धन-ऐश्वर्य की प्राप्ति

Kabutar Ke Pankh Ke Upay कबूतर के घर आने से सुख-समृद्धि आती है। इसके साथ गी जीवन में खुशहाली बनी रहती हैं। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानिए कबूतर के पंख से कौन से उपाय करना होगा शुभ।

By Shivani SinghEdited By: Shivani SinghUpdated: Fri, 24 Feb 2023 03:17 PM (IST)
Hero Image
Kabutar Ke Pankh Ke Upay: कबूतर के पंख से करें ये उपाय
नई दिल्ली, Kabutar Ke Pankh Ke Upay: शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि जिस घर में कबूतर का आगमन होता है। उस घर में हमेशा खुशियां ही खुशियां बनी रहती हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि कबूतर का एक पंख भी आपकी किस्मत को बदल सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कबूतर के पंख को घर लाकर विधि विधान से रखने से मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्ति होती है। इसके साथ ही सुख-समृद्धि, धन -धान्य की बढ़ोतरी होती है। जानिए कैसे घर में रखें कबूतर का पंख।

कबूतर के पंख से करें ये उपाय

धन लाभ के लिए

कबूतर के एक पंख को लेकर सफेद या फिर लाल रंग के कपड़े में लपेटे और ऊपर से सात बार लाल धागा लपेट दें। इसके बाद इसे तिजोरी, अलमारी या फिर जहां पर धन रखते हैं वहां पर रख दें।

कर्ज से मुक्ति के लिए

लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा है, तो कबूतर के तीन पंखों को लेकर घर के अलग-अलग कोने में रख दें। इसके साथ गी एक पंख लिविंग रूम के दक्षिण दिशा के कोने में रख दें। ऐसा करने से रुका हुआ पैसा वापस मिल जाएगा।

नौकरी- बिजनेस में लाभ के लिए

लंबे समय से नौकरी तलाश कर रहे हैं लेकिन सफलता हासिल नहीं हो रही है, तो गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े में हल्दी की एक गांठ के साथ कबूतर का एक पंख और 5 पीली कौड़ी डालकर बांध दें। फिर इसे घर के किसी कोने में रख दें। ऐसा करने से बिजनेस में भी सफलता हासिल होगी।

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए

अगर पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता है, तो कबूतर के एक पंख को लेकर बेडरूम में पूर्व की ओर वाले कोने में रख दें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में खुशियां आएगी।

Pic Credit- Freepik

डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।