Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Kajari Teej 2024 Wishes: कजरी तीज आज, इन शानदार संदेश के जरिए अपनों को दें पर्व की शुभकामनाएं

कजरी तीज व्रत शिव जी और मां पार्वती को समर्पित है। इस दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर पूजा करती हैं। इसके अलावा लोग इस खास अवसर पर एक-दूसरे को कजरी तीज की शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शानदार मैसेज जिन्हें आप अपने करीबियों आदि को भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं (Kajari Teej Wishes) दे सकते हैं।

By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Thu, 22 Aug 2024 06:15 AM (IST)
Hero Image
Kajari Teej Quotes: कजरी तीज के बधाई संदेश

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Kajari Teej 2024 Wishes Quotes Messages in Hindi: पंचांग के अनुसार, आज यानी 22 अगस्त को कजरी तीज का पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर सुहागिन महिलाएं देवों के देव महादेव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करती है। साथ ही मंदिरों में भजन -कीर्तन का आयोजन किया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को कजरी तीज की शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में हम आपके लेकर आए हैं कजरी के बधाई संदेश, जिनके द्वारा आप अपने प्रियजनों को पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

कजरी तीज के शुभकामनाएं संदेश (Kajari Teej 2024 Wishes in Hindi)

आज माता पार्वती को चढ़ाएं सुहाग की निशानी,

मन चाहा आशीर्वाद देंगे बाबा औघड़ दानी,

कजरी तीज लाए जीवन में सुख और समृद्धि,

दिन रात हो आपके परिवार की तरक्की।

कजरी तीज की हार्दिक बधाई


यह भी पढ़ें: Kajari Teej 2024: भाद्रपद महीने में क्यों मनाया जाता है कजरी तीज का पर्व, मां पार्वती ने की थी इसकी शुरुआत

फूल खिले हैं बागों में

बारिश की है फुहार,

सुख, समृद्धि और सफलता लाए

प्यार भरा सातुड़ी तीज का त्योहार

कजरी तीज की शुभकामनाएं


कजरी तीज के पावन पर्व पर

आपकी मनोकामनाएं पूर्ण हों

आपकी जोड़ी सदा बनी रहे

हर संकट का नाश हो

कजरी तीज की हार्दिक बधाई


हल्की-हल्की फुहार है, यह भादों की बहार है

संग यारो के झूलें आओ, आज तीज का त्योहार है.

कजरी तीज की हार्दिक बधाई


कजरी तीज पर भोलेनाथ का आशीर्वाद मिले,

आपको माता गौरी का प्यार मिले,

सदा सुहागन रहें आप, खुशहाल परिवार रहे।

आपको और आपके परिवार को कजरी तीज 2024 की बधाई


सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सवार्थ साधिके।

शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।

ओम पार्वतीपतये नम:।

ओम नम: शिवाय।

इस कजरी तीज के अवसर पर आप सभी को शिव और शक्ति का अशीर्वाद प्राप्त हो। आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें: Kajari Teej 2024: कजरी तीज के दिन इस स्तोत्र का करें पाठ, विवाह में आ रही बाधा होगी दूर