Kajari Teej 2024 Wishes: कजरी तीज पर सगे-संबंधियों को भेजें शुभकानाएं, बना रहेगा आपसी प्रेम
इस साल कजरी तीज का व्रत 22 अगस्त 2024 गुरुवार को किया जाएगा। यह विशेष पर्व पर भगवान शिव और माता पार्वती के साथ-साथ नीमड़ी माता के भी पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसे में आप अपने सगे-संबंधियों को कजरी तीज की शुभकामनाएं (Happy Kajari Teej Wishes) भेजकर उन्हें इस पर्व की मुबारकबाद दे सकते हैं। चलिए पढ़ते हैं कजरी तीज के शुभ संदेश।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि पर कजरी तीज का पर्व मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और संतान की सुख-समृद्धि के लिए करती हैं। महिलाओं के बीच कजरी तीज (Kajari Teej 2024 Quotes) का पर्व काफी लोकप्रिय है, क्योंकि इस दिन पर महिलाएं सोलह शृंगार कर गौरी-शंकर की पूजा करती हैं। यह पर्व मुख्य रूप से राजस्थान में मनाया जाता है।
कजरी तीज की शुभकामनाएं (Kajari Teej 2024 wishes)
आया रे आया कजरी तीज का त्योहार, मिलकर गाए गीतों की मल्हार,
सबको मिले खुशियां और धन अपार, फैलता रहे बस प्यार ही प्यार.
कजरी तीज 2024 की बहुत बहुत बधाई।
कजरी तीज का पावन त्योहार है,सुहागन ने किया सोलह श्रृंगार है,अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत है,आप को माता पार्वती का वरदान है, रहें सदा सुहागन, हमेशा शिव का आशीर्वाद है.सोलह श्रृंगार कर मां गौरी की तरह रखें उपवास,मन में होगी श्रद्धा तो मिलेगा भगवान शिव जैसा परिवार।
सोने का रथ, चांदी की पालकीबैठकर जिसमें मां लक्ष्मी हैं आईंदेने आपके परिवार को कजली तीज 2024 की ढेर सारी बधाई यह भी पढ़ें - Kajari Teej 2024: कजरी तीज के दिन इस स्तोत्र का करें पाठ, विवाह में आ रही बाधा होगी दूरआपके घर में सुख समृद्धि की बरसात हो,मां लक्ष्मी का वास हो, संकट का विनाश हो, शान्ति का निवास होसातुड़ी तीज 2024 की अनंत शुभकामनाएं स्वीकार हो भादों की बहार में भगवान की कृपा हो अपारमुबारक हो आपको कजरी तीज 2024 का त्योहारहैप्पी कजरी तीज 2024 यह भी पढ़ें - Kajari Teej 2024: भाद्रपद महीने में क्यों मनाया जाता है कजरी तीज का पर्व, मां पार्वती ने की थी इसकी शुरुआत मेरा मन झूम-झूम नाचे गाये तीज के हरियाली गीत,झूलेंगे आज पिया संग, संग में मनाएंगे कजरी तीजकजरी तीज 2024 व्रत की शत-शत शुभकामनाएं
बारिश की बूंदें इस भादो में,फैलाए चारों ओर हरियाली,ये हरियाली का त्यौहार ले जाए,हर कर आपकी सब परेशानी
कजरी तीज का पावन त्योहार है,सुहागन ने किया सोलह श्रृंगार है,अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत है,आप को माता पार्वती का वरदान है, रहें सदा सुहागन, हमेशा शिव का आशीर्वाद है.सोलह श्रृंगार कर मां गौरी की तरह रखें उपवास,मन में होगी श्रद्धा तो मिलेगा भगवान शिव जैसा परिवार।
सोने का रथ, चांदी की पालकीबैठकर जिसमें मां लक्ष्मी हैं आईंदेने आपके परिवार को कजली तीज 2024 की ढेर सारी बधाई यह भी पढ़ें - Kajari Teej 2024: कजरी तीज के दिन इस स्तोत्र का करें पाठ, विवाह में आ रही बाधा होगी दूरआपके घर में सुख समृद्धि की बरसात हो,मां लक्ष्मी का वास हो, संकट का विनाश हो, शान्ति का निवास होसातुड़ी तीज 2024 की अनंत शुभकामनाएं स्वीकार हो भादों की बहार में भगवान की कृपा हो अपारमुबारक हो आपको कजरी तीज 2024 का त्योहारहैप्पी कजरी तीज 2024 यह भी पढ़ें - Kajari Teej 2024: भाद्रपद महीने में क्यों मनाया जाता है कजरी तीज का पर्व, मां पार्वती ने की थी इसकी शुरुआत मेरा मन झूम-झूम नाचे गाये तीज के हरियाली गीत,झूलेंगे आज पिया संग, संग में मनाएंगे कजरी तीजकजरी तीज 2024 व्रत की शत-शत शुभकामनाएं
बारिश की बूंदें इस भादो में,फैलाए चारों ओर हरियाली,ये हरियाली का त्यौहार ले जाए,हर कर आपकी सब परेशानी