Move to Jagran APP

Kala Jadu Upay: घर में नकारात्मक ऊर्जा हो गई है हावी? तो बचाव के लिए करें ये उपाय

Black Magic Vastu Tips यदि संसार में सकारात्मक है तो नकारात्मकता भी मौजूद है। जब किसी व्यक्ति को बुरी नजर लग जाती है या उसके घर में नकारात्मक ऊर्जा का व्याप्त हो जाती है तो उस व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आज आपको नकारात्मकता से बचाव के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं।

By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Fri, 05 Jan 2024 04:40 PM (IST)
Hero Image
Ways to avoid negativity नकारात्मकत ऊर्जा से बचाव के उपाय।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Black Magic Remedies: माना जाता है कि काला जादू, जादू-टोना आदि का प्रयोग शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने और किसी व्यक्ति को वश में करने के लिए किया जाता है। काला जादू गुप्त तरीके से की जाने वाली एक प्रक्रिया है। अचानक से जीवन में विपत्तियां आने का एक कारण नकारात्मक ऊर्जा भी हो सकती है। तंत्र शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिसके द्वारा आप जादू-टोना आदि से मुक्ति पा सकते हैं।

ये मिलते हैं संकेत

तंत्र शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति के जीवन में लगातार परेशानियां जैसे धनहानि, तनाव, डर, बीमारी आदि बनी हुई है, तो यह नकारात्मक ऊर्जा का संकेत हो सकती है। तुलसी का पौधा अचानक से सूखना या फिर घर के आंगन में किसी मृत पक्षी का आकर गिरना घर में नकारात्मक ऊर्जा होने का संकेत हो सकता है। ऐसे में इस बात को बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

मुक्ति के लिए करें ये उपाय

शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर एक नींबू में लौंग लगाएं और हनुमान जी के चरणों में अर्पित कर दें। इस दौरान आपको नंगे पांव रहना होगा। इसके बाद घर आकर पैरों को पानी से धो लें।

बना रहेगा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह

घर में व्याप्त नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा पाने के लिए पानी में नमक या फिटकरी डालकर पोछा लगाएं। इस उपाय को करने से घर-परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है। इसके साथ ही रुद्राक्ष धारण करने से भी आप काले जादू के नकारात्मक प्रभाव से बच सकते हैं।

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

मंगलवार को करें ये काम

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी बुरी शक्तियों से हमारी रक्षा करते हैं। ऐसे में मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करने से आपको काले जादू से मुक्ति मिल सकती है। ऐसा आपको लगातार 8 मंगलवार तक करना है।

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

Picture Credit: Freepik