Move to Jagran APP

Karwa Chauth 2024 Wishes: करवा चौथ पर ऐसे दें अपने पार्टनर को शुभकामनाएं, रिश्ते में बरकरार रहेगा प्यार

करवा चौथ का दिन बहुत ही सौभाग्यशाली माना जाता है। इस शुभ दिन पर महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए कठिन व्रत का निर्जला करती हैं। पंचांग के अनुसार इस साल यह व्रत 20 अक्टूबर को रखा जाएगा। ऐसा माना जाता है कि इसे (Karwa Chauth 2024) रखने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही रिश्ते में प्यार बढ़ता है।

By Vaishnavi Dwivedi Edited By: Vaishnavi Dwivedi Updated: Sat, 19 Oct 2024 04:02 PM (IST)
Hero Image
Karwa Chauth 2024 Wishes: करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। करवा चौथ का पावन अवसर हर साल भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह पावन व्रत पतियों की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है, जब महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं और रात में चंद्रमा को अर्ध्य देने के बाद व्रत को खोलती हैं। वैदिक पंचांग के अनुसार, यह व्रत हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन (Karwa Chauth 2024) करवा माता की पूजा का विधान है।

साथ ही चंद्र दर्शन के बाद व्रत का पारण आता है, तो आइए इस अवसर को और भी खास बनाने के लिए यहां दिए गए हार्दिक संदेश अपने पार्टनर्स को साझा करते हैं।

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 

  • चांद भी हैरान दरिया भी परेशानी में है, ये अक्स किसका है कि इतनी रोशनी पानी में है।
  • सुख-दुख में हम-तुम, हर पल साथ निभाएंगे , एक जन्म नहीं सातों जन्म, पति-पत्नी बन आएंगे, करवा चौथ की शुभकामनाएं।
  • आपका वैवाहिक जीवन प्रेमपूर्ण, सुखी और समृद्ध रहे, हैप्पी करवा चौथ।
  • करवा चौथ के इस शुभ दिन पर आपको ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त हो और आपकी शादी मजबूत बनी रहे, हैप्पी करवा चौथ।
  • आपको जीवन भर खुशियां और प्यार मिले, हैप्पी करवा चौथ।
  • आपका करवा चौथ खुशियों और अनंत प्रेम से भरा रहे, हैप्पी करवा चौथ।
  • यह उपवास, प्रेम और शाश्वत एकजुटता का दिन है, हैप्पी करवा चौथ।
  • आप दोनों को जीवन भर खुशियां और साथ रहने की शुभकामनाएं, आपका प्यार हर गुजरते पल के साथ मजबूत होता रहे, हैप्पी करवा चौथ।
  • आशा है कि प्यार और सौभाग्य का यह त्योहार आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आए, हैप्पी करवा चौथ।

  • आपका वैवाहिक बंधन चंद्रमा की तरह उज्ज्वल हो, हैप्पी करवा चौथ।
  • आशा है कि यह त्योहार आपके लिए अनंत प्यार, आनंद और खुशियां लेकर आए, हैप्पी करवा चौथ।
  • आपका करवा चौथ भक्ति और प्रेम से भरा रहे, हैप्पी करवा चौथ।
  • करवा माता आपके वैवाहिक जीवन में प्यार, स्वास्थ्य और खुशियां लाएं, हैप्पी करवा चौथ।
  • करवा चौथ के शुभ अवसर पर, करवा माता आपको लंबी और खुशहाल शादी का आशीर्वाद दें, हैप्पी करवा चौथ।
  • करवा चौथ उस प्यार की एक खूबसूरत याद दिलाता है, जो हमेशा बना रहता है, मैं आपके और आपके साथी के लिए अनंत खुशी, प्यार और हंसी की कामना करता हूं, हैप्पी करवा चौथ।
  • आपका वैवाहिक जीवन खुशियों और सौभाग्य से भरा रहे, करवा चौथ की शुभकामनाएं।
  • हर गुजरते दिन के साथ आपका बंधन मजबूत होता जाए, हैप्पी करवा चौथ।
  • आपको और आपके साथी को करवा चौथ की शुभकामनाएं, भगवान आपको जीवनभर खुशियां और प्यार दें।
  • करवा चौथ के इस शुभ दिन पर, आपका प्यार हर दिन मजबूत होता रहे, हैप्पी करवा चौथ।

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर करें इस स्तोत्र का पाठ, रिश्ते में आएगी मधुरता

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।