Move to Jagran APP

Karwa Chauth 2024 Wishes : इन खूबसूरत संदेशों के जरिए पार्टनर को भेजें करवा चौथ की शुभकामनाएं, रिश्ते में आएगी मिठास

सनातन धर्म में करवा चौथ के पर्व का विशेष महत्व है। पंचांग के अनुसार यह पर्व हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष के चौथे दिन मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती के संग करवा माता की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने का विधान है। इस दिन पार्टनर एक-दूसरे को शुभकामनाएं (Karwa Chauth 2024 Wishes ) देते हैं।

By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Sun, 20 Oct 2024 08:21 AM (IST)
Hero Image
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के बधाई संदेश

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। पंचांग के अनुसार, आज यानी 20 अक्टूबर (Karwa Chauth 2024 Date) को करवा चौथ का पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। यह व्रत सुहागिन महिलाओं के द्वारा पति की दीर्घायु के लिए किया जाता है। मान्यता है कि व्रत (Happy Karwa Chauth My Love) को करने से सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस शुभ पर्व की लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भेजते हैं, तो आप भी करवा चौथ के इन शुभकामनाएं संदेश के जरिए पार्टनर को पर्व की बधाई (Happy Karwa Chauth 2024 Wishes) भेज सकते हैं।

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं (Karwa Chauth 2024 Wishes in Hindi)

1. मेहंदी लगाई है हाथों पर

माथे पर सिंदूर लगाया है

पिया आजा पास हमारे

देख चांद भी निकल आया है।

करवा चौथ 2024 की हार्दिक बधाई


2. चांद की रोशनी ही पैगाम है लाई आपके लिए मन में खुशियां हैं छाई

सबसे पहले आपको हमारी तरफ से करवा चौथ की ढेर सारी बधाई


3. जो हमें आपकी

एक झलक मिल जाए

ते ये व्रत सफल हो जाए

हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में

आप आए और ये व्रत पूरा हो जाए।

करवा चौथ 2024 की हार्दिक बधाई


यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: करवा चौथ की पूजा थाली में इन भोग को करें शामिल, रिश्ते में आएगी मधुरता

4. करवा चौथ का यह पावन त्योहार

आपके जीवन में लाए खुशियां हजार

माता करवा से यही दुआ है कि सभी मनाएं यह पर्व हर साल.

सलामत रहें आप और आपका परिवार

करवा चौथ की हार्दिक बधाई


5. करवा चौथ का यह पवित्र व्रत,

आपके रिश्ते में और अधिक मिठास और विश्वास भर दे।

करवा चौथ की ढेर सारी शुभकामनाएं


6. मेहंदी से सजे हाथ

रंग बिरंगी चूड़ियां

माथे पर लाल सिंदूर और बिंदी

सोलह श्रृंगार कर तू करे मेरे दिल पर राज

हमेशा बना रहे तेरा मेरा प्यार ।

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं


7. नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी

वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए

हमारे जीवन में प्यार की रागिनी।

करवा चौथ की शुभकामनाएं  


 8. आज फिर आया है मौसम प्यार का

ना जाने कब होगा दीदार चांद का

पिया मिलन की रात है ऐसी आई

आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का।


9. सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,

आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी।

इस व्रत से पति की उम्र बढ़ेगी,

हर सुहागिन को माता यह आशीर्वाद देंगी।

करवा चौथ की शुभकामनाएं


10. चांद में दिखती है

मुझे मेरे पिया की सूरत

चांद संग चांदनी सी है

मुझे भी उनकी जरूरत।

करवा चौथ की शुभकामनाएं  


11. आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं,

सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं,

चाहती हैं सजनिया साजन बसे हों पास में।

आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।

करवा चौथ की शुभकामनाएं  


 यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर चांद न दिखने पर इस तरह खोलें अपना व्रत, मिलेगा पूर्ण फल