November Vivah Muhurat 2024: नवंबर महीने में इतने दिन बजेंगी शहनाइयां, नोट करें सही डेट एवं लग्न मुहूर्त
सनातन धर्म में देवशयनी एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है। साथ ही एकादशी का व्रत भी रखा जाता है। देवशयनी एकादशी तिथि से चातुर्मास प्रारंभ होता है। इसके लिए देवशयनी एकादशी तिथि से लेकर देवउठनी एकादशी (November Vivah Muhurat 2024) तिथि तक मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Thu, 04 Jul 2024 04:30 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। November 2024 Shubh Vivah Muhurat: सनातन धर्म में कार्तिक महीने का विशेष महत्व है। इस महीने में जगत के पालनहार क्षीर सागर में योग निद्रा से जागृत होते हैं। यह पर्व हर वर्ष कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इसके अगले दिन तुलसी विवाह मनाया जाता है। इस दिन से विवाह समेत सभी प्रकार के मांगलिक कार्य का शुभारंभ होता है। इससे पूर्व चातुर्मास के चलते कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है। तुलसी विवाह तिथि से विवाह मुहूर्त का शंखनाद होगा। आइए जानते हैं कि नवंबर महीने में कितने दिन शहनाइयां बजेंगी।
यह भी पढ़ें: Chaturmas 2024: इस दिन से शुरू हो रहा है चातुर्मास, नोट करें तिथि, शुभ मुहूर्त एवं नियम
चातुर्मास 2024
ज्योतिषियों की मानें आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी 17 जुलाई को है। इस दिन से भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं। वहीं, देवउठनी एकादशी को जागृत होते हैं। इस अवधि को चातुर्मास कहा जाता है। इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है। इस वर्ष 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी है। कुल मिलाकर कहें तो 17 जुलाई से 12 नवंबर तक चातुर्मास रहेगा। वहीं, 13 नवंबर को तुलसी विवाह (Shubh Muhurat in November 2024) है। इस दिन से सभी प्रकार के मांगलिक कार्य किए जाएंगे।
नवंबर माह विवाह मुहूर्त
- ज्योतिषियों की मानें तो 13 नवंबर को तुलसी विवाह है। अतः 13 नवंबर को प्रथम विवाह मुहूर्त है। इस दिन रेवती नक्षत्र का संयोग बन रहा है। वहीं, लग्न का शुभ मुहूर्त संध्याकाल 05 बजकर 52 मिनट से लेकर देर रात 02 बजकर 28 मिनट तक है।
- तुलसी विवाह के पश्चात 17 नवंबर को विवाह मुहूर्त है। इस दिन रोहिणी और मृगशिरा का संयोग है। अगहन माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया एवं तृतीया तिथि को दिन और रात दोनों समय लग्न मुहूर्त है।
- अगहन माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि यानी 18 नवंबर को लग्न मुहूर्त है। इस दिन मृगशिरा नक्षत्र का संयोग पड़ रहा है। जातक अपनी सुविधा के अनुसार नवंबर महीने में विवाह तिथि का चयन कर सकते हैं।
- ज्योतिषियों की मानें तो अगहन माह में सप्तमी तिथि से लेकर एकादशी तिथि तक लगातार विवाह के लिए लग्न मुहूर्त है। आसान शब्दों में कहें तो 22 नवंबर से लेकर 26 नवंबर ( 22, 23, 24, 25, 26) तक लगातार विवाह मुहूर्त है।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।