माथे की इन लकीरों से पता चलता है कि कितने धनवान और भाग्यशाली हैं आप, जानें ज्योतिष से
हमारे हाथों की लकीरें बहुत कुछ कहती हैं। ज्योतिष इनके आधार पर व्यक्ति के जीवन के बारे में बहुत कुछ बता देते हैं। जिस तरह हमारी हथेलियों की लकीरें हमारे बारे में काफी कुछ बताती हैं ठीक उसी तरह हमारे माथे की लकीरें भी हमारे भविष्य की जानकारियां देती हैं।
By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 24 Sep 2020 10:01 AM (IST)
हमारे हाथों की लकीरें बहुत कुछ कहती हैं। ज्योतिष या पंडित इनके आधार पर व्यक्ति के जीवन के बारे में बहुत कुछ बता देते हैं। जिस तरह हमारी हथेलियों की लकीरें हमारे बारे में काफी कुछ बताती हैं ठीक उसी तरह हमारे माथे की लकीरें भी हमारे भविष्य की जानकारियां देती हैं। ज्योतिषाचार्य पं. दयानंद शास्त्री के अनुसार, माथें की लकीरें बताती हैं कि हम भाग्यशाली हैं या नहीं। आइए जानते हैं माथे की कौन सी लकीर क्या कहती है।
1. धन से जुड़ी होती है माथे की पहली लकीर:सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के माथे की पहली लकीर का सीधा संबंध धन से होता है। यह लकीर आपकी भौहों के पास बनती है। इसे धन की लकीर कहते हैं। यह लकीर जितनी साफ होगी उतना ही व्यक्ति धनवान होगा। लेकिन अगर माथे की यह लकीर स्पष्ट ना हो तो यह इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में व्यक्ति को धन से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही वित्तीय जीवन में उतार-चढ़ाव की संभावनाएं भी हो सकती हैं।
2. दूसरी लकीर देती है सेहत की जानकारी:अब बात करते हैं माथे की दूसरी लकीर की। यह लकीर व्यक्ति के स्वास्थ्य से संबंधित होती है। यह भौहों के पास की लकीर के बाद दूसरी लकीर होती है। अगर यह लकीर गाढ़ी और साफ दिखाई दे तो इसका मतलब है कि उस व्यक्ति का स्वास्थ्य जीवन अच्छा रहता है। लेकिन अगर यह लकीर पतली और हल्की हो तो व्यक्ति को स्वास्थ्य या परेशानियों की दिक्कतों को झेलना पड़ता है। अगर यह लकीर स्पष्ट न हो तो यह खराब स्वास्थ्य का संकेत देती है।
3. भाग्य से संबंधित है माथे की तीसरी लकीर:माथे पर तीसरी लकीर भाग्य से संबंधित होती है। यह बेहद अहम लकीर होती है। बहुत ही कम लोगों के माथे पर यह लकीर होती है। अगर यह माथे पर बनी हो तो व्यक्ति भाग्यशाली कहलाता है।4. जीवन के उतार-चढ़ाव से संबंधित है चौथी लकीर:माथे की चौथी लकीर जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव का संकेत देती है। यह लकीर 26 से 40 वर्ष तक के उतार-चढ़ावों के बारे में ही जानकारी देती है। ऐसे लोग 40 की उम्र के बाद ही सफलता की बुलंदियों में होते हैं। ऐसे व्यक्तियों का आर्थिक जीवन भी अच्छा होता है।
5. पांचवीं लकीर होती है खतरनाक:अगर किसी व्यक्ति के माथे पर पांचवीं लकीर बनी होती है तो यह बेहद खतरनाक मानी जाती है। यह जीवन में तनाव और चिंता को दर्शाती है। कई बार ऐसे लोग वैराग्य जीवन को अपना लेते हैं।6. माथे की छठी लकीर है अप्रत्याशित उन्नति से संबंधित:छठी लकीर नाक की सीधी तरफ से ऊपर जाने वाली लकीर को कहा जाता है। यह लकीर व्यक्ति के ऊपर दैवीय कृपा का संकेत देती है। ऐसे व्यक्ति जीवन में अप्रत्याशित रूप से सफल होते हैं।
डिस्क्लेमर- 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। '