Laddu Gopal: घर लाना चाहते हैं लड्डू गोपाल की मूर्ति, तो पहले जरूर जान लें ये बातें
ज्यादातर हिंदू घरों में लड्डू गोपाल की पूजा बड़े ही भक्ति-भाव के साथ की जाती है। ऐसे में यदि आप भी अपने घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति लाने का मन बना रहे हैं तो उससे पहले पूजा के कुछ नियम जरूर जान लेने चाहिए। तो चलिए पढ़ते हैं कान्हां जी की सेवा के कुछ नियम ताकि आपको उनकी पूजा का पूर्ण फल प्राप्त हो सके।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। माना जाता है कि यदि विधिवत रूप से लड्डू गोपाल जी की पूजा-अर्चना की जाए तो इससे घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। लड्डू गोपाल की पूजा में कई तरह के नियम शामिल होते हैं, जिनका ध्यान रखा जाना जरूरी है। ऐसे में चलिए जानते हैं लड्डू गोपाल (Laddu Gopal Puja Niyam) की सेवा से जुड़े कुछ जरूरी नियम।
किस दिशा में स्थापित करें मूर्ति
वास्तु शास्त्र में लड्डू गोपाल की मूर्ति को स्थापित करने के लिए घर के उत्तर-पूर्व दिशा अर्थात ईशान कोण को सबसे बेहतर माना गया है। इस दिशा में यदि आप लड्डू गोपाल जी की मूर्ति स्थापित करते हैं, तो इसे एक आध्यात्मिक ऊर्जा घर में बनी रहती है। इस बाद का ध्यान रखें कि मूर्ति को हमेशा किसी ऊंचे स्थान पर स्थापित करना चाहिए।
नियमित रूप से करें पूजा अर्चना
लड्डू गोपाल को स्थापित करने के बाद उनकी नियमित रूप से पूजा-अर्चना करनी चाहिए। रोजाना उन्हें स्नान करवाएं, भक्ति भाव से उनका शृंगार करें और उन्हें सात्विक चीजों का भोग लगाएं। भोग लगाते समय इस मंत्र का जप करना चाहिए -
त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये। गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर ।।'
यह भी पढ़ें - Laddu Gopal के पास कभी न रखें ऐसी चीजें, वरना बढ़ सकती हैं जीवन की मुश्किलें