Laddu Gopal Puja: लड्डू गोपाल को इन चीजों से करवाएं स्नान, दुख-दरिद्रता का नहीं रहेगा कोई स्थान
हिंदू मान्यताओं के अनुसार लड्डू गोपाल की सेवा किसी छोटे बालक की तरह करने का विधान है। कहा जाता है कि रोजाना विधि-विधान पूर्वक लड्डू गोपाल जी की पूजा-अर्चना करने से घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आप लड्डू गोपाल को किस तरह स्नान करवा सकते हैं ताकि उनकी कृपा आपके ऊपर बनी रहे।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। आपने अधिकतर घरों में लड्डू गोपाल जी को विराजमान देखा होगा। भक्त, लड्डू गोपाल का ख्याल घर के किसी सदस्य की तरह ही रखते हैं। लड्डू गोपाल जी की पूजा में उन्हें नियमित रूप से स्नान करवाना, वस्त्र पहनना और भोग लगाना शामिल होता है। लड्डू गोपाल जी को स्नान करवाना भी उनकी पूजा का अहम हिस्सा है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आप लड्डू गोपाल जी को किन-किन चीजों से स्नान करवा सकते हैं।
प्रसन्न होंगे लड्डू गोपाल
शुभ फलों की प्राप्ति के लिए आप लड्डू गोपाल को गोपी चंदन से भी स्नान करवा सकते हैं। गोपी चंदन को लड्डू गोपाल जी का प्रिय माना गया है। ऐसे में यदि आप इससे कान्हा जी को स्नान करवाते हैं, तो घर-परिवार में शुद्धता भी बनी रहती है और लड्डू गोपाल जी प्रसन्न होते हैं।
मिलेगा कान्हा जी का आशीर्वाद
लड्डू गोपाल जी को पंचामृत से स्नान करवाने का भी विशेष महत्व माना गया है। पंचामृत मुख्य रूप से दूध, दही, शहद, गंगाजल और घी को मिलाकर बनाया जाता है। स्नान करने के बाद आप इस पंचामृत का प्रसाद के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको कान्हा जी का आशीर्वाद मिलता है।
कराएं इन चीजों से स्नान
आप लड्डू गोपाल जी को दूध में केसर मिलाकर भी स्नान करवा सकते हैं। इससे घर में सकारात्मक बनी रहती है और लड्डू गोपाल जी का आशीर्वाद आपके और आपके परिवार पर सदैव बना रहता है।यह भी पढ़ें - Laddu Gopal: लड्डू गोपाल को घर लाने का बना रहे हैं मन, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान