Maa Laxmi Upay: मां लक्ष्मी के नाराज होने पर मिल सकते हैं ये संकेत, न करें अनदेखा
हिंदू धर्म में आर्थिक सम्पन्नता के लिए मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहैं जो देखने में तो बहुत आम लगते हैं लेकिन यह इस बात का संकेत हो सकते हैं कि धन की देवी आपसे रुष्ट हैं। ऐसे में इस संकेतों को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी के रूप में पूजा जाता है। ऐसा माना जाता है कि जब किसी साधक पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है, तो उसे धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता। लेकिन वहीं, अगर मां लक्ष्मी किसी से नाराज हो जाए, तो ऐसे में उस व्यक्ति को आर्थिक दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में चले जानते हैं कि मां लक्ष्मी के नाराज होने पर व्यक्ति को क्या संकेत मिलने लगते हैं।
आम से दिखने वाले संकेत
हिंदू धर्म में झाड़ू के मां लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है। वहीं झाड़ू का टूटना किसी को भी आम बात लग सकती ही। लेकिन झाड़ू का बार-बार टूटना इस बात की और इशारा करता है कि मां लक्ष्मी आपसे रुष्ट हैं। वहीं उबलते हुए दूध का बर्तन से बाहर निकल जाना भी एक आम बात है।लेकिन ऐसा बार-बार हो रहा है, तो यह भी इस बात की और इशारा करता है कि मां लक्ष्मी आपसे नाराज है। ऐसे में आपको पूर्व में की गई अपनी गलतियों के लिए मां लक्ष्मी से क्षमा याचना करनी चाहिए।
(Picture Credit: Freepik)
जब सूखने लगे ये पौधे
हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में यदि आपका तुलसी का पौधा अचानक से सूख जाता है, तो आने वाली आर्थिक हानि की ओर इशारा करता है। वहीं अगर आपके घर में रखा मनी प्लांट का पौधा भी अचानक से सूखने लगता है, तो इसे भी मां लक्ष्मी की नाराजगी का संकेत माना जाता है।
यह भी पढ़ें - Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार को पूजा के समय मां लक्ष्मी को अर्पित करें ये चीजें, धन से भर जाएगी तिजोरी
(Picture Credit: Freepik)