Mahashivratri 2024 Wishes: शिव-शक्ति के मिलन को बनाएं और भी खास, अपनों को भेजें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
हिंदू धर्म में फाल्गुन माह में आने वाली महाशिवरात्रि विशेष महत्व रखती है। यह हिंदू धर्म के मुख्य व्रत-त्योहारों में से एक है। इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 08 मार्च 2024 को मनाया जाएगा। ऐसे में आप महाशिवरात्रि (Mahashivratri Wishes in Hindi) को और भी खास बनाने के लिए इस विशेष अवसर पर अपने प्रियजनों को ये खास संदेश भेज सकते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Mahashivratri Wishes in Hindi: पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर महाशिवरात्रि का पर्व भक्तों द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है, क्योंकि मान्यताओं के अनुसार, इस तिथि पर भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था।
इस तिथि पर महादेव और माता पार्वती का पूजन किया जाता है। साथ ही शिव जी के निमित्त व्रत भी किया जाता है। ऐसे में आप इस विशेष अवसर पर अपनों को महाशिवरात्रि के शुभकामना संदेश भेजकर इस पर्व को और भी खास बना सकते हैं।
महाशिरात्रि की शुभकामनाएं (Mahashivratri Hindi Wishes)
भगवान शिव इस महाशिवरात्रि पर आप पर अपनी कृपा बरसाएं।ओम नमः शिवाय!"
एक पुष्प, एक बेल पत्रएक लोटा जल की धारकर दे सबका उद्धार
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल काकाल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का!महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!भोले की महिमा है अपरम्पार, करते हैं अपने भक्तों का उद्धार, शिव की दया आप पर बनी रहे और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें, महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं महाशिवरात्रि पर कीजिए भोले-भंडारी का जापउनके जाप से धुल जाते हैं सभी पापयह भी पढ़ें - Mahashivratri 2024: शिवलिंग पर चढ़ाएं राशि अनुसार ये चीजें, और भी खास हो जाएगी महाशिवरात्रिॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसारॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआतजय शिव शंकर!महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिलेउनकी दुआ का प्रसाद आपको मिलेआप करें जिंदगी में इतनी तरक्कीहर किसी का प्यार आपको मिलेमहाशिवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं
अद्भुत भोले तेरी मायाअमरनाथ में डेरा जमाया नीलकंठ में तेरा सायातू ही मेरे दिल में समाया।महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।काल भी तुम और महाकाल भी तुम,लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम,शिव भी तुम और सत्य भी तुम!महाशिवरात्रि की शुभकामनाएंडिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल काकाल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का!महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!भोले की महिमा है अपरम्पार, करते हैं अपने भक्तों का उद्धार, शिव की दया आप पर बनी रहे और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें, महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं महाशिवरात्रि पर कीजिए भोले-भंडारी का जापउनके जाप से धुल जाते हैं सभी पापयह भी पढ़ें - Mahashivratri 2024: शिवलिंग पर चढ़ाएं राशि अनुसार ये चीजें, और भी खास हो जाएगी महाशिवरात्रिॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसारॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआतजय शिव शंकर!महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिलेउनकी दुआ का प्रसाद आपको मिलेआप करें जिंदगी में इतनी तरक्कीहर किसी का प्यार आपको मिलेमहाशिवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं
अद्भुत भोले तेरी मायाअमरनाथ में डेरा जमाया नीलकंठ में तेरा सायातू ही मेरे दिल में समाया।महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।काल भी तुम और महाकाल भी तुम,लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम,शिव भी तुम और सत्य भी तुम!महाशिवरात्रि की शुभकामनाएंडिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'