Mahavir Jayanti 2024 Wishes: महावीर जयंती की इन संदेश के जरिए अपने प्रियजनों को भेजें ये शुभकामनाएं
प्रत्येक वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि के दिन महावीर जयंती मनाई जाती है। इस विशेष दिन पर उनका जन्मोत्सव मनाया जाता है। जैन धर्म के जानकारों के अनुसार भगवान महावीर का जन्म 599 ईसा पूर्व में बिहार के कुंडलपुर के राजघराने में हुआ था। 30 वर्ष की युवा आयु में उन्होंने राजसी ठाट-बाट को त्यागकर सन्यास को अपना संसार बना लिया था है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Mahavir Jayanti 2024 Wishes in Hindi: महावीर जयंती को बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन को महावीर जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस बार महावीर जयंती आज यानी 21 अप्रैल को मनाई जा रही है। जैन समुदाय के लोग महावीर जयंती को बेहद उत्साह के साथ मनाते हैं। इस खास अवसर पर लोग एक दूसरे को संदेश भेजकर महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी अपने प्रियजनों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो इन संदेश के जरिए आप महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Vaishakh Month 2024 Vrat and Tyohar List: वैशाख माह में व्रत और त्योहार की है भरमार, देखें पूरी लिस्ट
महावीर जयंती 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं (Mahavir Jayanti 2024 Wishes in Hindi)
1.जंग एक भी लड़ा नहीं, फिर भी जग को जीत लिया,अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया,उस जगत के तारक महावीर को कोटि कोटि वंदन!
महावीर जयंती की शुभकामनाएं2. सत्य-अहिंसा का डंका बजाया था महावीर नेमानवता का पाठ सबको पढाया था महावीर ने
अज्ञान के अंधकार को मिटाया था महावीर नेजियो और जीने दो सिखाया था महावीर नेमहावीर जयंती की शुभकामनाएं3. आप हमेशा सत्य की राह पर चलेंभगवान महावीर आप मार्गदर्शन करें और आप हमेशा खुश रहेंमहावीर जयंती की बहुत-बहुत बधाई4. सत्य-अहिंसा धर्म हमारा,नवकार हमारी शान है,महावीर जैसा नायक पाया,जैन हमारी पहचान है.
महावीर जयंती की शुभकामनाएं5. महावीर है जिनका नामअहिंसा है उनका नारात्रिशला नंदन कोबार-बार है प्रणाम हमारामहावीर जयंती की शुभकामनाएं6. क्रोध को शांति से जीते,दुष्ट को साधुता से जीते,कृपण को दान से जीते,
असत्य को सत्य से जीते.महावीर जयंती की शुभकामनाएं7. सिद्धों का सार, आचार्यों का साथसाधुओं का साथ, अहिंसा का प्रचारयही है भगवान महावीर का सार महावीर जयंती की शुभकामनाएं8.तू करता तो वो है, जो तू चाहता हैपर होता तो वो है, जो मैं चाहता हूँइसलिए तू वो कर, जो मैं चाहता हूँफिर वो होगा, जो तू चाहता है
महावीर जयंती की शुभकामनाएंयह भी पढ़ें: Hanuman Chalisa Niyam: हनुमान चालीसा पढ़ते समय न करें ये गलतियां, वरना पाठ नहीं होगा फलित