Happy Makar Sankranti 2023: इन प्यार भरे मैसेज से दें अपने प्रियजनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
Happy Makar Sankranti 2023 Wishes Images Quotes Status Messages Photos त्यौहार कुछ और नहीं बल्कि एक ऐसा खास मौका है जब हम अपनों के साथ मिलकर अपनी खुशियां मनाते हैं। त्यौहारों के इस खास मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भेजकर त्यौहार की बधाइयां दी जाती है।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Sun, 15 Jan 2023 07:41 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Happy Makar Sankranti Wishes: मकर संक्रांति हिन्दू धर्म में मनाए जाने वाले प्रमुख त्यौहारों में से एक है। जिसे उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक अलग-अलग नामों से मनाया जाता है। इस दिन सूर्य धनु राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करता है। इस वजह से इस पर्व को उत्तरायण भी कहा जाता है। इस दिन से मांगलिक कार्यों की शुरूआत हो जाती है। मकर सक्रांति के दिन दान पुण्य का बहुत महत्त्व होता है। इसके साथ ही इस पर्व पर पतंग उठाने की भी प्रथा है। लोग एक-दूसरे को मकर संक्रांति के दिन मैसेज भेजकर शुभकामनाएं देते हैं। तो आप भी अपने प्रियजनों को हिंदी में मैसेज और व्हाट्सएप कर दे सकते हैं बधाइयां।
Makar Sankranti 2023 Wishes
1. त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,त्यौहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,पतंग संग उड़ जाने दो दिल,
हैप्पी मकर संक्रांति,आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना।Makar Sankranti 2023: देशभर में अलग-अलग नामों से मनाई जाती है मकर संक्रांति, जानें इसकी वजह
2. तन में मस्ती,मन में उमंग,चलो आकाश में डाले रंग,हो जाये सब संग संग,उडाए पतंग।हैप्पी मकर संक्रान्ति।3. मकर संक्रांति का त्यौहार सबने अपनायापंजाबी, हिन्दू, मुस्लिम, सिख ईसाई सबने मिलकर मनाया,गुड और तिल के पकवान को सबने खायाबच्चों ने खूब पतंग को उड़ाया।हैप्पी मकर संक्रांति।
Makar Sankranti 2023: डायबिटीज की वजह से नहीं ले पा रहे हैं मिठाइयों का स्वाद, तो इस तरह बनाएं शुगर फ्री गजक4. काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,टूटे ना कभी डोर विश्वास की,छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की।
हैप्पी मकर संक्रांति5. सपनों को लेकर मन में उड़ायेंगे पतंग आसमान में ,ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,जो भर देगी जीवन में खुशियां की तरंगमकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं।6. बिन सावन बरसात नहीं होती,सूरज डूबे बिन रात नहीं होती,अब ऐसी आदत हो गई है कीआपको wish किये बिन किसीत्योहार की शुरुआत नहीं होती।
7. चिंटू मन्नू जल्दी आ जाओ,तिल्ली के लड्डू गब-गब खा जाओ,लुटेंगे खूब पतंगे मांजा इस बार,आया है मकर संक्राति का त्यौहार।हैप्पी मकर संक्रांति !8. गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब,और भगवान सूर्य का आशीर्वाद,यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास।मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!Pic credit- freepik