Mangal Dosh Ke Upay: मंगल दोष बढ़ा रहा है आपकी मुश्किलें, तो ये मंत्र दिला सकते हैं मुक्ति
ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को शक्ति ऊर्जा साहस और पराक्रम का कारक माना जाता है। ऐसे में यदि कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत हो तो इससे व्यक्ति को कई लाभ मिलते हैं। लेकिन वहीं इसकी स्थिति कमजोर होने पर जीवन में कई तरह की समस्याएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में आप अन्य उपायों के साथ-साथ इन मंत्रों का जाप करके भी मंगल दोष से राहत पा सकते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी जातक के कुंडली के प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम और द्वादश भाव में मंगल ग्रह होने पर मंगल दोष लगता है। मंगल का स्वभाव क्रोधी माना गया है। जब किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल की स्थिति कमजोर होती है, तो व्यक्ति का विवाह होने में समस्याएं उत्पन्न होती हैं। साथ ही इससे वैवाहिक जीवन में भी परेशानियां बनी रहती हैं। ऐसे में आप प्रितिदिन या फिर मंगलावर के दिन इन मंत्रों के जाप कर सकते हैं।
करें ये उपाय
मंगलवार के दिन लाल रंग की चीजें जैसे मसूर दाल, लाल रंग की मिठाई और लाल रंग का वस्त्रों का दान करना चाहिए। इसके साथ ही हर मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा जरूर करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें। पूजा के दौरान बजरंगबली को सिंदूर भी अर्पित करें। इसके साथ ही मांगलिक जातकों को मंगलवार के दिन अशोक का पेड़ लगाना चाहिए। इन उपायों द्वारा मंगल दोष को दूर किया जा सकता है।
करें इन मंत्रों का जाप
मंगल के लिए वैदिक मंत्र
"ॐ अग्निमूर्धादिव: ककुत्पति: पृथिव्यअयम। अपा रेता सिजिन्नवति ।"मंगल के लिए तांत्रोक्त मंत्र
"ॐ हां हंस: खं ख:""ॐ हूं श्रीं मंगलाय नम:"
"ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:"