Mangalwar ke Upay: मंगलवार के दिन कर लें इनमें से कोई 1 उपाय, धन से भर जाएगी खाली तिजोरी
ज्योतिष भी कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत करने हेतु मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने की सलाह देते हैं। ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार के दिन विशेष उपाय करने का विधान है। इन उपायों को करने से धन संबंधी परेशानी दूर हो जाती है। अगर आप भी आर्थिक संकटों से निजात पाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन इन उपायों को जरूर करें।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Mon, 25 Dec 2023 12:11 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Mangalwar ke Upay: सनातन धर्म में मंगलवार के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी की पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत रखा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं। साथ ही मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। ज्योतिष भी कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत करने हेतु मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने की सलाह देते हैं। ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार के दिन विशेष उपाय करने का विधान है। इन उपायों को करने से धन संबंधी परेशानी दूर हो जाती है। अगर आप भी आर्थिक संकटों से निजात पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन इन उपायों को जरूर करें। आइए जानते हैं-
यह भी पढ़ें: इन 3 मंदिरों में हनुमान जी के दर्शन मात्र से दूर हो जाते हैं सभी दुख और संताप
मंगलवार के उपाय
- अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो हर मंगलवार के दिन स्नान-ध्यान करने के बाद नजदीक के मंदिर जाकर हनुमान जी की पूजा करें। इस समय एक बार सुंदर कांड और सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। पूजा के दौरान हनुमान जी को कम से कम 7 लड्डू अर्पित करें।
- ज्योतिषियों की मानें तो मंगलवार के दिन 'राम रक्षा' स्तोत्र के पाठ से जीवन में व्याप्त सभी दुख दूर हो जाते हैं। अतः मंगलवार के दिन स्नान-ध्यान के पश्चात विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करें। इस समय 'राम रक्षा' स्तोत्र का पाठ करें।
- अगर आप धन संबंधी परेशानी को दूर करना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन पूजा के समय 'ऋण मोचन' स्तोत्र का पाठ करें। इस स्तोत्र के पाठ से कर्ज की समस्या दूर होती है। साथ ही आय और सौभाग्य में वृद्धि होती है।
- शास्त्रों में निहित है कि हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। अतः मंगलवार के दिन पूजा के पश्चात निकटतम मंदिर जाकर हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें। इस उपाय को करने से साधक की मनचाही मुराद पूरी होती है।
डिसक्लेमर- 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'