Move to Jagran APP

Mangalwar Vrat Niyam: मंगलवार व्रत में भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना हर कार्य में आएगी बाधा

सनातन धर्म में सप्ताह का दूसरा दिन यानी मंगलवार (Mangalwar Vrat Ke Niyam) को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन बजरंगबली की कृपा प्राप्त करने के लिए व्रत किया जाता है और विशेष चीजों का दान करने का विधान है। मान्यता है कि इन कार्यों को करने से जातक के सभी संकट दूर होते हैं।

By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Tue, 19 Nov 2024 12:06 PM (IST)
Hero Image
Mangalwar Vrat: मंगलवार व्रत में क्या न करें?
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। धार्मिक मान्यता के अनुसार, जीवन के संकटों से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार का दिन शुभ माना जाता है। इस दिन हनुमान जी (Lord Hanuman) की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है। इस दिन जातक विधिपूर्वक बजरंगबली की उपासना करते हैं और गुड़, चना और बूंदी समेत आदि चीजों का भोग अर्पित किया जाता है। इससे जातक और उसके परिवार के सदस्यों को हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसा माना जाता है कि मंगलवार व्रत (Mangalwar Vrat Ke Niyam) के दौरान नियम का पालन न करने से जातक पूजा के पूर्ण फल की प्राप्ति से वंचित रहता है। इसलिए मंगलवार व्रत के नियम का पालन जरूर करें। इससे व्रत का सफल होगा। ऐसे में आइए इस लेख में हम आपको बताएंगे कि व्रत के दौरान किन गलतियों को भूलकर भी करना चाहिए?  

 

न करें ऐसी गलतियां

  • अगर आप मंगलवार व्रत कर रहे हैं, तो खानपान के नियम का पालन जरूर करें। व्रत के दौरान नमक का सेवन न करें। मान्यता है कि नमक खाने से जातक का व्रत खंडित हो सकता है।
  • इसके अलावा तामसिक चीजों का सेवन भी नहीं करना चाहिए। इससे बजरंगबली नाराज हो सकते हैं। साथ ही कार्यों में बाधा आती है।  
  • मंगलवार के दिन बाल और नाखून काटना शुभ नहीं माना जाता। इसी वजह से मंगलवार के दिन इस तरह की गलती न करें। ऐसा करने से मंगल देव और हनुमान जी रुष्ट हो सकते हैं, जिसकी वजह से जातक को जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।  
यह भी पढ़ें: Lord Hanuman: मंगलवार को जरूर करें बजरंग बाण का पाठ, भय से मिलेगी मुक्ति

  • मंगलवार के दिन काले रंग के वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए। इस दिन लाल या भगवा रंग का वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है।
  • मंगलवार के दिन किसी को पैसे उधार के रूप में नहीं देना चाहिए। मान्यता है कि इस दिन दिए गए उधार पैसे को वापस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
  • मंगलवार के दिन बड़े-बुजुर्गों और महिलाओं से किसी भी तरह का वाद-विवाद भूलकर भी नहीं करना चाहिए। साथ ही किसी का अपमान नहीं करना चाहिए। इन कार्यों को करने से जातक को हनुमान जी कृपा प्राप्त नहीं होती है।  
  • मंगलवार व्रत के दौरान ब्रह्मचर्य के नियम का पालन करें। माना जाता है कि ऐसा न करने से जातक को जीवन में संकटों का सामना करना पड़ सकता है।  
यह भी पढ़ें: Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन पूजा के समय करें ये आसान उपाय, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।