Marriage Rituals: विवाह के दौरान पति द्वारा पत्नी को दिए जाते हैं ये 7 वचन, जानिए इनका महत्व
Hindu Marriage हिंदू विवाह के दौरान लिए जाने वाले 7 फेरों का संबंध साथ जन्मों से माना जाता है। इस दौरान पवित्र अग्नि के सात फेरे लेकर पति द्वारा पत्नी को सात वचन दिए जाते हैं और यह उम्मीद की जाती है कि इन वचनों का निर्वाह जीवन भर किया जाएगा। ऐसे में यदि पति-पत्नी इन वचनों को जीवनभर निभाते हैं तो इससे उनका जीवन खुशहाल बना रहता है।
By Suman SainiEdited By: Suman SainiUpdated: Fri, 01 Dec 2023 02:35 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Hindu Marriage Ritual: विवाह हिंदू धर्म के सोलह संस्कारों में से एक महत्वपूर्ण संस्कार है। विवाह संस्कार के दौरान कई तरह के रीति-रिवाज निभाए जाते हैं, जिनमें से 7 फेरे लेना भी एक महत्वपूर्ण रस्म है। इसके बिना विवाह अधूरा माना जाता है। फेरों के दौरान पवित्र अग्नि के सात फेरे लिए जाते हैं और पति-पत्नी अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए कुछ कस्में लेते हैं। आइए जानते हैं कि वह 7 वचन कौन-से हैं।
पहला वचन
सात वचनों में से पहले वचन पर दुल्हन, दूल्हे से यह वचन लेती है कि शादी के बाद जब भी आप कोई व्रत-उपवास करें या किसी धार्मिक स्थान पर जाएं तो मुझे भी अपने साथ शामिल करें। अगर आप मेरी इस से सहमत हैं, तो मैं आपके साथ जीवन यापन करने के लिए तैयार हूं।
दूसरा वचन
दूसरे वचन में पत्नी अपने होने वाले पति से यह वचन मांगती है कि जिस प्रकार आप अपने माता-पिता का सम्मान करते हैं, ठीक उसी प्रकार आप मेरे माता-पिता का भी सदैव सम्मान करेंगे। अगर आप इस बात को स्वीकार करते हैं, तो मुझे आपके वामांग (बाएं अंग का अधिकारी) में आना स्वीकार है।तीसरा वचन
तीसरा वचन कन्या द्वारा अपने वर से यह लिया जाता है कि जीवन की तीनों अवस्थाओं में आप मेरे साथ खड़े रहेंगे और मेरी बातों का पालन करेंगे, तो ही मैं आपके वामांग में आना स्वीकार करती हूं।
चौथा वचन
कन्या द्वारा चौथा वचन यह लिया जाता है, कि अब आपके ऊपर कोई विशेष जिम्मेदारी नहीं थी। पर अब जब आपका विवाह होने जा रहा है, तो आपको अपने परिवार की जिम्मेदारियों का पूर्ण रूप से निर्वाह करना होगा। अगर आप मेरी इस बात से सहमत हैं, तो ही मैं आपके साथ आने के लिए तैयार हूं।पांचवा वचन
पत्नी अपने पति से पांचवा वचन यह लेती है कि अगर आप घर के लेन-देन या किसी भी महत्वपूर्ण खर्चे में मेरी भी राय लेंगे, तब ही मैं आपके वामांग में आना स्वीकार करती हूं।