Move to Jagran APP

Masik Kalashtami 2024: मासिक कालाष्टमी के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना रुष्ट हो सकते हैं काल भैरव

कालाष्टमी का दिन बहुत शुभ माना जाता है। यह भगवान काल भैरव को समर्पित है जो भगवान शिव का उग्र स्वरूप हैं। मान्यता है कि कालाष्टमी (Masik Kalashtami 2024 May) के दिन काल भैरव पूजा करने से सुख-शांति की प्राप्ति होती है और जीवन की सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है। आइए जानते हैं कि कालाष्टमी के दिन किन कार्यों को करने से बचना चाहिए।

By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Wed, 24 Apr 2024 12:06 PM (IST)
Hero Image
Masik Kalashtami 2024: मासिक कालाष्टमी के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना रुष्ट हो सकते हैं काल भैरव
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Masik Kalashtami 2024: सनातन धर्म में काल भैरव की पूजा- अर्चना करने का अधिक महत्व है। काल भैरव को अष्टमी तिथि समर्पित है। हर माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी मनाई जाती है। इस अवसर पर भगवान शिव के उग्र स्वरूप काल भैरव उपासना करने का विधान है। इस बार मासिक कालाष्टमी 01 मई को मनाई जाएगी। मान्यता है कि कालाष्टमी के दिन काल भैरव पूजा करने से सुख-शांति की प्राप्ति होती है और जीवन की सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है। ऐसा माना जाता है कि कालाष्टमी के दिन कुछ गलतियों को करने से काल भैरव रुष्ट हो सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि कालाष्टमी के दिन किन कार्यों को करने से बचना चाहिए।  

यह भी पढ़ें: Ekadashi 2024 May Date: मई में वरुथिनी एकादशी और मोहिनी एकादशी कब है? अभी नोट करें डेट

न करें ये गलतियां

  • कालाष्टमी के दिन झूठ नहीं बोलना चाहिए। इससे इंसान को नुकसान होता है।  
  • इस दिन मांसाहारी भोजन और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।  
  • इंसान और पशु और पक्षी को नुकसान न पहुचाएं।
  • किसी का अपमान नहीं करना चाहिए। बुजुर्गों और महिलाओं को गलत शब्द न बोलें।
  • कालाष्टमी के दिन नुकीली चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
कालाष्टमी का महत्व

कालाष्टमी का पर्व तंत्र विद्या सीखने वाले अधिक उत्साह के साथ मनाते हैं। ऐसा माना जाता है कि कालाष्टमी के दिन काल भैरव की उपासना करने से जीवन में खुशियां आती हैं। कालाष्टमी के अवसर पर उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर समेत कई मंदिरों में भगवान काल भैरव की पूजा की जाती है और भजन-कीर्तन किया जाता है।

कालाष्टमी 2024 शुभ मुहूर्त  

वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 01 मई को सुबह 05 बजकर 45 मिनट से होगी और समापन इसके अगले दिन यानी 02 मई को सुबह 04 बजकर 01 मिनट पर होगा। ऐसे में कालाष्टमी 01 मई को मनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: May Month Vrat Tyohar 2024: अक्षय तृतीया से लेकर नारद जयंती तक, पढ़िए व्रत-त्योहार की सूची

डिसक्लेमर- 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'