Masik Krishna Janmashtami 2024: वैशाख माह में कब है मासिक कृष्ण जन्माष्टमी? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
हर महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी (Masik Krishna Janmashtami 2024) का त्योहार मनाया जाता है। इस खास अवसर पर लड्डू गोपाल की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही व्रत किया जाता है। इस बार मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 01 मई को है। कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Masik Krishna Janmashtami 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। इस खास अवसर पर लड्डू गोपाल की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही व्रत किया जाता है। इस बार मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 01 मई को है। मान्यता है कि इस दिन प्रभु की उपासना करने से इंसान के पापों का नाश होता है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में।
यह भी पढ़ें: Varuthini Ekadashi 2024: वरुथिनी एकादशी पर दुर्लभ इंद्र योग का हो रहा है निर्माण, प्राप्त होगा अक्षय फल
मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 2024 शुभ मुहूर्त वैशाख माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 01 मई 2024 को सुबह 05 बजकर 45 मिनट पर शुरू हो रही है। साथ ही इसका समापन 02 मई 2024 को सुबह 04 बजकर 01 मिनट पर होगा। ऐसे में 01 मई को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी।
मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पूजा विधि
- मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें और दिन की शुरुआत प्रभु के ध्यान से करें।
- इसके बाद स्नान कर मंदिर की सफाई करें और गंगाजल का छिड़काव कर शुद्ध करें।
- मंदिर में चौकी पर कपड़ा बिछाकर श्रीकृष्ण और श्री राधा रानी की मूर्ति विराजमान करें।
- अब देशी घी का दीपका जलाएं और आरती करें।
- भगवान श्रीकृष्ण जन्म कथा का पाठ करें।
- इसके बाद पश्चात प्रभु को मिश्री और माखन का भोग लगाएं। भोग में तुलसी दल को जरूर शामिल करें।
- जीवन में सुख और शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करें।
- लोगों में प्रसाद का वितरण करें और खुद भी ग्रहण करें
- गरीबों में श्रद्धा अनुसार भोजन और वस्त्र का दान करें।