Masik Shivratri 2023: इस दिन पड़ रही है मासिक शिवरात्रि, जानें तिथि और पूजा विधि
Masik Shivratri 2023 मासिक शिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार की मासिक शिवरात्रि बेहद खास होने वाली है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं। अगर इस दिन भगवान शिव (Shiva Puja) की विशेष पूजा की जाए और उपवास रखा जाए तो भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होकर इच्छित वर देते हैं।
By Vaishnavi DwivediEdited By: Vaishnavi DwivediUpdated: Sun, 03 Dec 2023 08:34 AM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली।Margashirsha Masik Shivratri 2023: हिंदू पंचाग के अनुसार, हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी 11 दिसबंर, शनिवार के दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। यह दिन भगवान शिव को समर्पित है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार की मासिक शिवरात्रि बेहद खास होने वाली है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं।
अगर इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाए और उपवास रखा जाए तो भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होकर इच्छित वर देते हैं।
इस दिन पड़ रही है मासिक शिवरात्रि -
हिंदू पंचांग के अनुसार, मासिक शिवरात्रि 11 दिसबंर के दिन शनिवार को सुबह 7 बजकर 10 मिनट से शुरू होगी। साथ ही इस तिथि की समाप्ति 12 दिसंबर, रविवार सुबह 6 बजकर 24 मिनट पर होगी। ऐसे में इस बार मासिक शिवरात्रि की उपासना 11 दिसंबर को की जाएगी।पूजा विधि -
मासिक शिवरात्रि के दिन सुबह उठकर सबसे पहले स्नानादि से निवृत हो जाएं। इसके बाद महादेव की पूजा करें। ऐसा कहा जाता है औघड़दानी को बेलपत्र, भांग, धतूरा अति प्रिय है।
इसलिए इन चीजों को अपनी पूजा में जरूर शामिल करें। इसके साथ व्रत कथा का पाठ करें या सुनें। अंत में कपूर की आरती से पूजा का समापन करें।
मासिक शिवरात्रि में शिव गायत्री मंत्र का करें जाप -
''ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्।''