Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Meaning Seeing Cow At Home: गाय से जुड़े अगर मिलने लगे ऐसे संकेत, तो खुशियां आने वाली हैं आपके द्वार

Meaning Seeing Cow At Home धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास है। इसलिए शास्त्रों में गौ माता की पूजा का खास महत्व है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में गाय से जुड़े हुए कुछ ऐसे संकेत बताए गए हैं जिनका मिलना बेहद शुभ माना (Seeing Cow At Home) गया है। तो आइए उन शुभ संकेत के बारे में जानते हैं -

By Vaishnavi DwivediEdited By: Vaishnavi DwivediUpdated: Sun, 07 Jan 2024 02:16 PM (IST)
Hero Image
Meaning Seeing Cow At Home: गाय से जुड़े शुभ संकेत

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Meaning Seeing Cow At Home: सनातन धर्म में गाय को शुभता का प्रतीक और माता के समान माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास है। इसलिए शास्त्रों में गौ माता की पूजा का खास महत्व है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में गाय से जुड़े हुए कुछ ऐसे संकेत बताए गए हैं, जिनका मिलना बेहद शुभ माना गया है। तो आइए उन शुभ संकेत के बारे में जानते हैं -

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2024 Upay: मकर संक्रांति के दिन जरूर करें ये 4 चमत्कारी उपाय, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य

घर में गाय के आने का अर्थ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर के सामने या फिर घर के अंदर अचानक से गाय का प्रवेश हो जाए, तो समझ जाइए यह आपके लिए एक शुभ संकेत है। इस संकेत का अर्थ है कि अब आपके जीवन से नकारात्मकता दूर होने वाली है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने वाला है।

घर से निकलते समय गाय का दिखना

यदि आपको घर से निकलते समय ही या फिर तुरंत रास्ते में गाय के दर्शन हो जाए, तो यह एक शुभ संकेत है। गाय को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इस संकेत का मतलब है कि जल्द ही आपके घर में लक्ष्मी का आगमन होने वाला है। साथ ही रुके हुए सभी कार्य पूरे होने वाले हैं।

गाय के रंभाने का मतलब

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर आकर गाय रंभाने लगे तो यह बहुत अच्छा माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपके घर में दिव्य ऊर्जा का वास है। ऐसे में आपको गाय को गुड़ और रोटी खिलाना चाहिए, जिससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति हो सके।

यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: ऐसे सजा रामलला का दिव्य दरबार, राम जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक की मिलेगी झलक

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'