Mohini Ekadashi 2023 Upay: मोहिनी एकादशी व्रत आज, जरूर करें ये खास उपाय
Mohini Ekadashi Remedies Mohini Ekadashi Upay 2023 हिन्दू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन उपवास रखने से सभी पापों का नाश हो जाता है और जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती हैं।
By Shantanoo MishraEdited By: Shantanoo MishraUpdated: Mon, 01 May 2023 11:10 AM (IST)
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क | Mohini Ekadashi Remedies (Upay) in Hindi: हिन्दू पंचांग के अनुसार आज यानि वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन मोहिनी एकादशी व्रत रखा जा रहा है। मान्यता है कि आज के दिन भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धारण कर देवताओं को अमृत पान कराया था। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मोहिनी एकादशी व्रत रखने से और भगवान विष्णु की विधिवत उपासना करने से साधक को धन-धान्य की प्राप्ति होती है और सभी पापों से मुक्ति प्राप्त हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र में भी मोहिनी एकादशी के संदर्भ में कुछ उपाय बताए गए हैं, जिनका पालन करने से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है।
धन लाभ के लिए करें यह उपाय
मोहिनी एकादशी व्रत के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दक्षिणावर्ती शंख की पूजा अवश्य करें। ऐसा करने से धन हानि रुक जाती है और आय के नए स्रोत प्राप्त होते हैं।
ऋण से मुक्ति प्राप्त करने के लिए
मोहिनी एकादशी व्रत के दिन तांबे के बर्तन में पानी में थोड़ी सी शक्कर मिलाकर पीपल के पेड़ में चढ़ाएं और शाम को वृक्ष के नीचे घी का दीपक अवश्य जलाएं। ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और साधक को ऋण से जल्दी मुक्ति प्राप्त हो जाती है।सफलता प्राप्त करने के लिए
एकादशी व्रत के दिन सफलता प्राप्त करने के लिए पीपल या तुलसी की पूजा जरूर करें। इसके साथ दूध में हल्का केसर मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें। ऐसा करने से भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।
घर परिवार में सुख समृद्धि के लिए करें उपाय
मोहिनी एकादशी व्रत के दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाएं, साथ ही 'ॐ नमो वासुदेवाय नमः' मंत्र का जाप अवश्य करें। इसके बाद तुलसी के पौधे की 11 या 21 बार परिक्रमा जरूर करें। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और परिवार के सदस्यों में निकटता बढ़ती है।डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।