Mohini Ekadashi 2024: हर मायने में खास होने वाली है मोहिनी एकादशी, हो रहा है इन 3 शुभ योग का निर्माण
मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi 2024) पर भगवान श्री हरि की पूजा होती है। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है जो साधक इस उपवास का पालन करते हैं उन्हें सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही घर में बरकत बनी रहती है। इस साल यह एकादशी 19 मई को मनाई जाएगी।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Mohini Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का बड़ा महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है, जो साधक इस उपवास का पालन करते हैं उन्हें सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
साथ ही घर में बरकत बनी रहती है। इस साल यह एकादशी 19 मई, 2024 को मनाई जाएगी। वहीं, इस बार इस तिथि पर तीन महायोग का निर्माण हो रहा है, जिन्हें ज्योतिष की दृष्टि से बेहद शुभ माना जाता है।
मोहिनी एकादशी पर बन रहे हैं ये 3 शुभ योग
18 मई शाम 7 बजकर 21 मिनट से लेकर 8 बजकर 25 मिनट तक अमृत योग रहेगा। वहीं, सिद्धि योग सुबह 12 बजकर 25 मिनट से शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा साध्य योग सुबह 6 बजकर 16 मिनट से 7 बजकर 8 मिनट तक रहेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये तीनों योग ही अपने आप में बेहद शुभ और कल्याणकारी माने जाते हैं।
मोहिनी एकादशी की डेट और शुभ मुहूर्त
मोहिनी एकादशी 18 मई, 2024 सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इसका समापन अगले दिन 19 मई, 2024 दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर होगा। पंचांग को देखते हुए मोहिनी एकादशी का व्रत 19 मई, 2024 को रखा जाएगा।मोहिनी एकादशी के दौरान करें इन वैदिक मंत्रों को जाप
1. ॐ नारायणाय नम:
2. ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि।ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि।3. ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नाम राजा बाहु सहस्त्रवान। यस्य स्मरेण मात्रेण ह्रतं नष्टं च लभ्यते।।यह भी पढ़ें: Ravi Pradosh Vrat 2024: भगवान शंकर को भूलकर भी न चढ़ाएं ये चीजें, बन सकते हैं पाप के भागीदार!
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।