Move to Jagran APP

Monday Upay: करियर में मिलेगी सफलता, कर्ज होगा समाप्त, सोमवार के दिन करें ये चमत्कारी टोटके

सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा होती है। ज्योतिष शास्त्र में यह दिन बहुत ही अच्छा माना जाता है। इसलिए लोग इस शुभ दिन का उपवास रखते हैं और कई प्रकार के टोटके (Monday Upay) करते हैं। अगर आप भी देवों के देव महादेव की कृपा पाना चाहते हैं तो आपको सोमवार के दिन शिव जी की सच्चे दिल से उपासना करनी चाहिए।

By Vaishnavi DwivediEdited By: Vaishnavi DwivediUpdated: Mon, 05 Feb 2024 09:12 AM (IST)
Hero Image
Monday Upay : सोमवार के ज्योतिष उपाय
धर्म डेस्क, नई दिल्ली।Monday Upay: सोमवार के दिन शंकर जी की पूजा का विधान हैं। यह दिन ज्योतिष शास्त्र में बेहद शुभ माना जाता है। इसलिए लोग इस शुभ दिन का उपवास रखते हैं और कई प्रकार की धार्मिक विधियां करते हैं। अगर आप भी भोलेनाथ की कृपा पाना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन शिव जी की भक्तिभाव के साथ पूजा करें।

वहीं ज्योतिष शास्त्र में इस दिन को लेकर कई टोटके बताए गए हैं, जिन्हें करने से कर्ज, करियर आदि समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं -

सोमवार के ज्योतिष उपाय

कर्ज से मिलेगा छुटकारा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप कर्ज की समस्या से परेशान हैं, तो आपको किसी भी सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल में अक्षत मिलाकर अभिषेक करना चाहिए। इसके अलावा एक वस्त्र चढ़ाकर पर अक्षत भरकर भगवान शंकर को समर्पित करना चाहिए। ध्यान रहे कि यह उपाय राहु काल या फिर अन्य अशुभ समय के दौरान न किया जाए। ऐसा करने से आप कर्ज से मुक्ति पा लेंगे।

करियर की समस्याएं होंगी दूर

अगर आपके करियर में बार- बार मुश्किलें आ रही हैं, तो जल में काले तिल मिलाकर भगवान शंकर को चढ़ाएं। इस उपाय को करते समय 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से करियर में आ रही तमाम अड़चनें दूर हो जाएंगी। साथ ही मनचाहा करियर आपको प्राप्त होगा, लेकिन इस उपाय को सोमवार के दिन ही किया जाना चाहिए। तभी इसके परिणाम बेहतर होंगे।

सुख-समृद्धि का मिलेगा वरदान

अगर आप सुख-समृद्धि की कामना करते हैं, तो जल में जौं मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। साथ ही भोलेनाथ की पूजा में बेलपत्र और गंगाजल जरूर शामिल करें। इस उपाय को करने से सुख-सुविधाओं में वृद्धि होती है और पितरों की कृपा प्राप्त होती है।

यह भी पढ़ें: Shiv Pujan: विवाह की अड़चने होंगी दूर, घर में होगा मां लक्ष्मी का वास, ऐसे करें शिव जी का पूजन

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी'।