Move to Jagran APP

Mulank 02 Jyotish: इस मूलांक के जातकों का दिन रहेगा खुशहाल, एंजल की सलाह से मिलेंगे अच्छे परिणाम

सनातन धर्म में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व है। अंक ज्योतिष (Mulank 2 Jyotish) और टैरो कार्ड रीडर पल्लवी एके शर्मा के अनुसार 20 अक्टूबर का दिन सभी राशि जातकों के लिए बेहद खास रहने वाला है लेकिन एंजल की सलाह का पालन करें। ऐसा माना जाता है कि नियम का पालन करने से जातक को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।

By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Sun, 20 Oct 2024 11:54 AM (IST)
Hero Image
Today Numerology Prediction: चंद्र देव को कैसे करें प्रसन्न (Pic Credit- freepik)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। 20 October 2024 Numerology Prediction: आज के समय में टैरो कार्ड रीडिंग (Tarot card reading) की लोकप्रियता बहुत बढ़ रही है। जातक अंक ज्योतिष में बताए उपाय का पालन कर रहे हैं, जिससे उनको सभी तरह के कार्यों में सफलता मिल रही है। अंक ज्योतिष के अनुसार, आज यानी 20 अक्टूबर (Numerology 20 October) के दिन मूलांक 02 के जातकों को शुभ फल की प्राप्ति होने वाली है। जिन लोगों का जन्म 2, 11, 20, या 29 तारीख को होता है। उनका मूलांक 02 (Mulank 2Jyotish) होता है। इनका स्वामी ग्रह चन्द्रमा को माना जाता है। चन्द्रमा को मन का कारक माना गया है। ऐसे में अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा से चलिए जानते हैं कि आज किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए?

एंजल्स की इस सलाह का जरूर करें पालन

  • अपने आप को जीवन में आगे बढ़ने पर भरोसा करें।
  • अपनी रचनात्मकता, जुनून और सभी गुणों में सुंदरता जोड़ने को अपनी सबसे बड़ी ताकत के रूप में प्रयोग करें।
  • अपनी रचनात्मक और मानसिकता के बीच संतुलन बनाएं रखें।
  • अपने मित्रों को उपहार को देने के लिए आयोजन करें।
  • आज के लिए कुछ मामलों को शांत करना एक अच्छा ऑप्शन होगा।
  • अपने टीम के साथियों से जुड़ें, उनकी समस्याओं को सुनें और उन्हें उनके लक्ष्यों को समझाने के लिए सरलता से काम लें।
  • आज सतर्क रहें और केवल उन्हीं चीजों को सोचें, जो आप अपने जीवन में प्रकट करना चाहते हैं।
  • प्यार करने और प्यार जताने के अपने तरीकों की सराहना करें।

यह भी पढ़ें: Numerology: इस तारीख को जन्मे लोग माने जाते हैं लकी, चढ़ते हैं कामयाबी की सीढ़ियां

इन कार्यों से बनाएं दूरी

  • दूसरों पर बहुत अधिक निर्भर होना।

  • बहुत अधिक शिकायत करना।

आज कुछ सेकंड के लिए बिना रुके इसका जाप करें - ''मैं अपनी इच्छा को ब्रह्मांड की शक्ति के सामने समर्पित कर रहा हूं, मुझे चमत्कार प्राप्त होते हैं। ''

इन मंत्रों का करें जप

  • गायत्री मंत्र
  • ॐ सुभद्रायै नमः।
  • ॐ नमः शिवाय।
  • ॐ गं गणपतये नमः।
  • ॐ हुं हनुमते नमः
  • हनुमान चालीसा का पाठ करें।
यदि आप भी मानसिक तनाव से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो हर दिन पूजा के दौरान कच्चे दूध से महादेव का विधिपूर्वक अभिषेक करें। साथ ही इन मंत्रों का जप करें। मान्यता है कि मंत्रों का जप करने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है और इससे मानसिक तनाव की परेशानी दूर होती है।

तनाव दूर करने हेतु मंत्र

1. ऊँ इमं देवा असपत्नं ग्वं सुवध्यं ।

महते क्षत्राय महते ज्यैश्ठाय महते जानराज्यायेन्दस्येन्द्रियाय

इमममुध्य पुत्रममुध्यै पुत्रमस्यै विश वोsमी राज: सोमोsस्माकं ब्राह्माणाना ग्वं राजा।

2. ऊँ ऐं क्लीं सोमाय नम:।

ऊँ श्रां श्रीं श्रौं चन्द्रमसे नम:।

ऊँ श्रीं श्रीं चन्द्रमसे नम:।

3. ऊँ दधिशंखतुषाराभं क्षीरोदार्णवसंभवम ।

यह भी पढ़ें: Numerology: इस तारीख पर जन्मे लोगों पर बरसती है मां लक्ष्‍मी की कृपा, नहीं होती धन-दौलत की कमी

 अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है