Nag Panchami 2022: नाग पंचमी के दिन भूलकर भी न करें ये काम, पड़ेगा अशुभ असर
Nag Panchami 2022 नाग पंचमी के दिन नाग देवता की विधित पूजा करने तका विधान है। इस दिन सांपों को दूध पिलाने की भी परंपरा है। जानिए नाग पंचमी के दिन कौन से काम करने चाहिए और कौन से नहीं।
By Shivani SinghEdited By: Updated: Mon, 01 Aug 2022 09:43 AM (IST)
नई दिल्ली, Nag Panchami 2022: हिंदू धर्म में नाग पंचमी का विशेष महत्व है। इस दिन नागों की विधिवत पूजा की जाती है। नाग पंचमी का त्योहार प्रतिवर्ष सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन नाग पूजन करने के साथ उन्हें दूध पिलाने की भी परंपरा है। माना जाता है कि नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने से कालसर्प दोष से छुटकारा मिल जाता है। लेकिन नाग पंचमी के दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है। जानिए इस दिन कौन से काम करने चाहिए और कौन से नहीं करने चाहिए।
Nag Panchami 2022: कुंडली में मौजूद कालसर्प दोष जिंदगी में मचा देता है कोहराम, नाग पंचमी में ये उपाय करना होगा शुभ
नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त
पंचमी तिथि प्रारम्भ - अगस्त 02, 2022 को सुबह 05 बजकर 13 मिनट से शुरूपंचमी तिथि समाप्त - अगस्त 03, 2022 को सुबह 05 बजकर 41 मिनट तकनाग पंचमी का पूजा मुहूर्त -सुबह 06 बजकर 05 से 08 बजकर 41 मिनट तक
अवधि - 02 घंटे 36 मिनट
नाग पंचमी दे दिन न करें ये काम
- नाग पंचमी के दिन पेड़-पौधे की कटाई से बचना चाहिए।
- नाग पंचमी के दिन जमीन की खुदाई करने से बचना चाहिए, खासकर जहां पर नाग का बिल है।
- नाग पंचमी के दिन सांपों को परेशानी नहीं करना चाहिए और ना ही मारना चाहिए।
- अगर घर में कहीं सांप निकल आए, तो उसे बाहर फेंक आना चाहिए।
- नाग पंचमी के दिन सुई धागा का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
- नाग पंचमी के दिन नुकीली चीजें जैसे कैंची, चाकू आदि का इस्तेमाल न करें।
नाग पंचमी के दिन न करें ये काम
- नाग पंचमी के दिन व्रत रखते समय भगवान शिव के साथ नाग देवता की पूजा करना चाहिए।
- नाग पंचमी के दिन विधिवत पूजा करने के साथ नाग देवता को फल, फूल, दूध, मिठाई आदि अवश्य चढ़ाएं।
- जिन जातकों की कुंडली में कालसर्प दोष या फिर राहु-केतु संबंधी दोष है, तो नाग पंचमी के दिन इनके मंत्रों का जाप जरूर करें।
- नाग पंचमी के दिन तांबे के लोटे में जल या दूध लेकर नाग देवता को अर्पित करना शुभ होगा।