New Year 2024 Upay: नए साल के पहले दिन करें इस चमत्कारी स्तोत्र का पाठ, मानसिक तनाव से मिलेगी निजात
चंद्र देव मन के कारक हैं। कुंडली में चंद्रमा मजबूत रहने से व्यक्ति हमेशा प्रसन्नचित्त रहता है। साथ ही हर शुभ कार्य में व्यक्ति को सफलता मिलती है। ज्योतिष मानसिक तनाव से निजात पाने के लिए कुंडली में चंद्रमा मजबूत करने की सलाह देते हैं। अगर आप भी मानिसक तनाव से पाना चाहते हैं तो नव वर्ष के पहले दिन विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करें।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Thu, 28 Dec 2023 01:50 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। New Year 2024 Upay: साल 2024 की शुरुआत भगवान शिव को समर्पित सोमवार के दिन से हो रही है। शास्त्रों में सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना का विस्तार से वर्णन है। धार्मिक मत है कि सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है। ज्योतिषियों की मानें तो चंद्र देव मन के कारक हैं। कुंडली में चंद्रमा मजबूत रहने से व्यक्ति हमेशा प्रसन्नचित्त रहता है। साथ ही हर शुभ कार्य में व्यक्ति को सफलता मिलती है। ज्योतिष मानसिक तनाव से निजात पाने के लिए कुंडली में चंद्रमा मजबूत करने की सलाह देते हैं। अगर आप भी मानिसक तनाव से पाना चाहते हैं, तो नव वर्ष के पहले दिन विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय इस चमत्कारी स्तोत्र का पाठ करें। इस स्तोत्र के पाठ से मानसिक तनाव से निजात मिलती है।
यह भी पढ़ें: नव वर्ष के पहले दिन राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप, सभी संकटों से मिलेगी निजात
चन्द्र कवच
समं चतुर्भुजं वन्दे केयूरमुकुटोज्ज्वलम् ।
वासुदेवस्य नयनं शंकरस्य च भूषणम् ॥
एवं ध्यात्वा जपेन्नित्यं शशिनः कवचं शुभम् ।शशी पातु शिरोदेशं भालं पातु कलानिधिः ॥चक्षुषी चन्द्रमाः पातु श्रुती पातु निशापतिः ।प्राणं क्षपाकरः पातु मुखं कुमुदबांधवः ॥पातु कण्ठं च मे सोमः स्कंधौ जैवा तृकस्तथा ।करौ सुधाकरः पातु वक्षः पातु निशाकरः ॥हृदयं पातु मे चंद्रो नाभिं शंकरभूषणः ।मध्यं पातु सुरश्रेष्ठः कटिं पातु सुधाकरः ॥
ऊरू तारापतिः पातु मृगांको जानुनी सदा ।अब्धिजः पातु मे जंघे पातु पादौ विधुः सदा ॥सर्वाण्यन्यानि चांगानि पातु चन्द्रोSखिलं वपुः ।एतद्धि कवचं दिव्यं भुक्ति मुक्ति प्रदायकम् ॥यः पठेच्छरुणुयाद्वापि सर्वत्र विजयी भवेत् ॥