Move to Jagran APP

November Vivah Muhurat 2024: नवंबर महीने में केवल 09 दिन बजेंगी शहनाइयां, नोट कर लें तारीख और विवाह मुहूर्त

देवशयनी एकादशी तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु क्षीर सागर में विश्राम करने चले जाते हैं। अतः आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से लेकर कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि तक कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है। देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु के जागृत होने के बाद से मांगलिक कार्य किए जाते हैं।

By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Thu, 16 May 2024 06:01 PM (IST)
Hero Image
November Vivah Muhurat 2024: नवंबर महीने में केवल 09 दिन बजेंगी शहनाइयां
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। November 2024 Shubh Vivah Muhurat: हर वर्ष कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी मनाई जाती है। इसके अगले दिन तुलसी विवाह मनाया जाता है। इस दिन से विवाह समेत सभी प्रकार के मांगलिक कार्य किए जाते हैं। इससे पूर्व देवशयनी एकादशी तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु क्षीर सागर में विश्राम करने चले जाते हैं। अतः आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से लेकर कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि तक कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है। देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु के जागृत होने के बाद से मांगलिक कार्य किए जाते हैं। आइए, नवंबर महीने में विवाह मुहूर्त की तिथियां जानते हैं-

यह भी पढ़ें: Chaturmas 2024: इस दिन से शुरू हो रहा है चातुर्मास, नोट करें तिथि, शुभ मुहूर्त एवं नियम


कब है देवउठनी एकादशी?

ज्योतिषियों की मानें तो इस वर्ष 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी है। इसके अगले दिन 13 नवंबर को तुलसी विवाह है। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 11 नवंबर को संध्याकाल 06 बजकर 46 मिनट पर शुरू होगी और 12 नवंबर को संध्याकाल 04 बजकर 04 मिनट पर समाप्त होगी।

नवंबर माह विवाह मुहूर्त

  • 13 नवंबर को विवाह मुहूर्त है। इस दिन रेवती नक्षत्र है। विवाह मुहूर्त संध्याकाल 05 बजकर 52 मिनट से लेकर देर रात 02 बजकर 28 मिनट तक है। इसके अलावा, दोपहर बेला में भी शुभ मुहूर्त है।
  • 17 नवंबर को विवाह मुहूर्त है। नक्षत्र रोहिणी और मृगशिरा है। 17 नवंबर को दिन भर लग्न मुहूर्त है। वहीं, निशा काल में भी लग्न मुहूर्त है।
  • 18 नवंबर को लग्न मुहूर्त है। इस दिन मृगशिरा नक्षत्र है। वहीं, तिथि तृतीया पड़ रही है। इस दिन मंगलवार है। शास्त्रों में मंगलवार के दिन परिणय सूत्र में बंधने की मनाही है। अतः विवाह तिथि निश्चित करने से पहले स्थानीय पंडित से अवश्य सलाह लें।
  • 22 नवंबर को लग्न मुहूर्त है। इस दिन नक्षत्र मघा है और तिथि सप्तमी पड़ रही है। 23 नवंबर को भी विवाह मुहूर्त है। इस दिन नक्षत्र मघा है और तिथि अष्टमी पड़ रही है।
  • ज्योतिषियों की मानें तो 22, 23, 24, 25, 26 तारीखों को लगातार लग्न मुहूर्त है। अतः जातक अपनी सुविधा के अनुसार इन तिथि पर विवाह तय कर सकते हैं। हालांकि, मंगलवार और प्रतिपदा तिथि का चयन न करें।
यह भी पढ़ें: गुरु की महादशा में निर्धन भी बन जाता है धनवान, नीच गुरु को ऐसे करें मजबूत

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।