Paan Ke Upay: नेगेटिव एनर्जी से लेकर आर्थिक तंगी तक, पान के ये उपाय करेंगे हर समस्या का हल
ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की हर समस्या के लिए कुछ-न-कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाने से व्यक्ति को अपनी स्थित में लाभ देखने को मिलता है। ऐसे में आप हम आपको पान के पत्ते से जुड़े कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं जो सरल होने के साथ-साथ काफी असरदार भी हैं। तो चलिए जानते हैं इस विषय में।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। पान के पत्ते का पूजा-पाठ में विशेष रूप से इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आज हम आपको पान के पत्ते से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जो आपकी काफी समस्याओं का हल करने में मददगार हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं पान के पत्ते से जुड़े कुछ सरल उपाय, जो आपको नजर दोष से लेकर आर्थिक तंगी तक से राहत दिला सकते हैं।
दूर रहेगी नेगेटिव एनर्जी
यदि आप पान के पत्ते पर तेज पत्ता रखकर उसे जलते हैं, तो इससे नकारात्मक ऊर्जा आपके घर से दूर रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है। इस उपाय को करने से गृह क्लेश की समस्या दूर होती है और घर में सुख-शांति का माहौल देखने को मिलता है।
मनोकामनाएं होगी पूरी
सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा के दौरान उन्हें पान पत्ते में गुलकंद, सुपारी का बुरादा और सौंफ डालकर अर्पित करना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में बताए गए इस उपाय को करने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती है।बनेंगे बिगड़े काम
यदि आपके किसी कार्य में रुकावट आ रही है या फिर कई कोशिशों के बाद भी आपको सफलता प्राप्त नहीं हो रही है, तो इसके लिए आप पान के पत्ते का ये उपाय कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी काम से घर से बाहर जाते समय अपनी जेब में एक पान का पत्ता रख लें। आप इसे अपने पर्स में भी रख सकते हैं। इस उपाय को करने से आपके सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं।यह भी पढ़ें - Vastu Tips: तिजोरी के लिए ध्यान रखेंगे ये वास्तु नियम, तो नहीं होगी धन की कमी