Panchak April 2024: अप्रैल में इस दिन से शुरू हो रहे हैं पंचक, जानें इससे जुड़ें नियम
पंचक के दौरान सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों वर्जित माने जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक माह में ऐसे पांच दिन ऐसे होते हैं इन्हें ही पंचक कहा जाता है। कहा जाता है कि पंचक में इंसान को विशेष नियमों का ध्यान रखने की आवश्यकता होती है।वरना जीवन में कई तरह की परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Panchak April 2024 Date And Time: सनातन धर्म में पंचक की अवधि के दौरान किसी भी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। हर माह में ऐसे पांच दिन ऐसे होते हैं, जिन्हें पंचक के नाम से जाता है। पंचक के दिन अशुभ माने जाते हैं। कहा जाता है कि पंचक में इंसान को विशेष नियमों का ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। वरना जीवन में कई तरह की परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं पंडित हर्षित शर्मा जी से अप्रैल माह में पंचक कब से शुरू हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024: आदिशक्ति के नौ रूपों के पूजन के लिए ही नहीं, बल्कि इन कारणों से भी खास है चैत्र नवरात्र
April 2024 Panchak: जानिए कब तक रहेगा अप्रैल माह का पंचक?
पंचक का समयपंचांग के अनुसार, अप्रैल माह में पंचक का आरंभ 05 अप्रैल, शुक्रवार के दिन सुबह के 07 बजकर 14 मिनट पर हो रहा है। वहीं, इसका समापन 09 अप्रैल मंगलवार के दिन सुबह 07 बजकर 32 मिनट पर होगा।
पंचक में न करें ये कार्य
- गृह निर्माण
- लकड़ी खरीदना
- दक्षिण दिशा की तरफ की यात्रा
- शव जलाना
- शय्या का निर्माण
- विवाह
- गृह प्रवेश