Move to Jagran APP

Papankusha Ekadashi 2024: पापांकुशा एकादशी के दिन करें इस व्रत कथा का पाठ, मिलेगा व्रत का पूरा फल

हर महीने एकादशी तिथि पर व्रत रखा जाता है। इस बार यह 13 अक्टूबर यानी आज रखा जा रहा है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से व्रती को मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही विष्णु भगवान की कृपा मिलती है तो चलिए इस दिन की व्रत कथा (Papankusha Ekadashi 2024 Katha) का पाठ करते हैं जिसके प्रताप से कल्याण की प्राप्ति हो सके।

By Vaishnavi Dwivedi Edited By: Vaishnavi Dwivedi Updated: Sun, 13 Oct 2024 08:21 AM (IST)
Hero Image
Papankusha Ekadashi 2024: एकादशी व्रत कथा का पाठ।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। पापांकुशा एकादशी का व्रत अत्यंत उत्तम माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, एकादशी प्रत्येक माह शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष के 11वें दिन मनाई जाती है। इस साल यह 13 अक्टूबर यानी आज मनाई जा रही है। ऐसा कहा जाता है कि इस व्रत (Papankusha Ekadashi 2024) के प्रभाव से साधक के सभी पापों का नाश हो जाता है। इसके साथ ही मोक्ष की प्राप्ति होती है।

वहीं, इस दिन जो लोग उपवास रखते हैं, उन्हें एकादशी व्रत कथा का पाठ जरूर करना चाहिए, क्योंकि इसके बिना पूजा पूरी नहीं होती है, तो आइए यहां पढ़ते हैं।

पापंकुशा एकादशी की व्रत कथा (Papankusha Ekadashi 2024 Ki Katha)

पौराणिक कथाओं के अनुसार, पापंकुशा एकादशी को लेकर कई कथाएं प्रचलित हैं, जिसमें से एक का जिक्र यहां किया गया है। विंध्याचल पर्वत पर क्रोधन नामक एक बहेलिया रहता था। वह बड़ा क्रूर था। उसका सारा जीवन हिंसा, लूटपाट और गलत संगति में ही बीता था। एक दिन अचानक उसे जंगल में तपस्या करते हुए अंगिरा ऋषि से मिला। उसने अंगिर ऋषि से कहा मेरा कर्म बहेलिया का है इस कारण मुझे न जानें कितने ही निरीह पशु-पक्षियों मारना पड़ा है। मैनें जीवन भर पाप कर्म ही किए हैं, इसलिए मुझे नर्क ही जाना पड़ेगा।

कृपा कर मुझे कोई ऐसा उपाय बताएं, जिससे मेरे सारे पाप मिट जाएं और मोक्ष की प्राप्ति हो। उसकी प्रार्थना को सुनकर महर्षि अंगिरा ने उसे आश्विन शुक्ल की पापांकुशा एकादशी का व्रत करने के लिए कहा।

महर्षि के कहे अनुसार, उस बहेलिए ने पापांकुशा एकादशी का व्रत रखा और भगवान श्री हरि की विधिवत पूजा की। विष्णु भगवान के आशीर्वाद से बहेलिया के सारे पाप नष्ट हो गए। वहीं, जब यमदूत बहेलिए को यमलोक लेने के लिए आए, तो वह इस चमत्कार को देखकर हैरान हो चुके थे कि पापांकुशा एकादशी व्रत के प्रभाव से बहेलिए के सभी समाप्त हो चुके हैं,

जिसके चलते यमदूतों को खाली हाथ यमलोक लौटना पड़ा और बहेलिया को भगवान विष्णु की कृपा से बैकुंठ धाम की प्राप्ति हुई।

यह भी पढ़ें: Dussehra 2024 Rashifal: इन 3 राशियों की दशहरा पर बदलेगी किस्‍मत, बनेंगे बिगड़े काम! जानें अपना भाग्य

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।'