Move to Jagran APP

Phulera Dooj Upaye: वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंधों में आ रही परेशानियों को इन उपायों से करें दूर

Phulera Dooj Upaye आज का दिन यानी फुलैरा दूज भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी को समर्पित है। जिनका प्यार अमर है तो अगर आपके प्रेम संबंधों में किसी तरह की कठिनाई आ रही है तो आज के दिन इन उपायों से इसे दूर किया जा सकता है।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Fri, 04 Mar 2022 01:56 PM (IST)
Hero Image
फुलैरा दूज पर राधा जी के साथ भगवान श्रीकृष्ण
नई दिल्ली, Phulera Dooj 2022 Upaye: आज यानी 4 मार्च को फुलैरा दूज का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा की पूजा की जाती हैं जिनका प्यार की दुनियाभर में मिसाल दी जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार फुलैरा दूज के दिन से ही भगवान श्रीकृष्ण की होली शुरु हो गई थी। ये दिन हर तरह के मांगलिक कार्यों के लिए शुभ होता है क्योंकि ये पूरी तरह से दोषमुक्त होता है। तो जिस किसी के भी वैवाहिक जीवन या प्रेम संबंधों में किसी तरह की परेशानी चल रही है उन्हें आज के दिन विधिवत पूजा के साथ कुछ खास तरह के उपाय भी करने चाहिए। इससे बहुत लाभ मिलता है।

फुलैरा दूज के दिन करें ये उपाय

- अगर आपके घर में भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी की मूर्ति है तो उनका साज-श्रृंगार करें। अगर नहीं है तो मंदिर में श्रृंगार की चीज़ें भगवान को अर्पित करें। अर्पण की गई चीज़ों में से कोई एक चीज़ आशीर्वाद स्वरूप अपने पास रख लें। इससे विवाह में आने वाली अड़चनें दूर होती हैं।

- फुलेरा दूज वाले दिन राधा-कृष्ण मंदिर को पीले वस्त्र, पीली मिठाई और पीले सुमन चढ़ाने से प्रेम विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।

- आज के दिन मोर, गाय उनके बछड़े को खाना खिलाने से भगवान की कृपा- दृष्टि बनी रहती है। 

- मंदिर में जाकर चंदन से भोजपत्र पर अपने प्रेमी या प्रेमिका का नाम लिखना फलदायी होता है। नाम लिखने के बाद उस भोजपत्र को श्री कृष्ण के चरणों में अर्पित करें प्रार्थना करें।

- अगर आपका विवाह नहीं हो रहा, तो फुलैरा दूज के दिन राधा-कृष्ण की खास पूजा करें। आरती, कथा हर एक चीज़ सावधानीपूर्वक करने से विवाह संबंधी बाधाएं दूर होंगी और प्रेम संबंधों में भी मधुरता आएगी। 

- राधा-कृष्ण मंदिर में जाकर उन्हें श्रद्धापूर्वक फूल चढ़ाने से वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है।