Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Pitru Paksha 2023: जब पितृ पक्ष में अचानक दिखें ये संकेत, तो आसपास मौजूद हो सकते हैं आपके पूर्वज

Pitru Paksha Sign भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि से लेकर आश्विन माह की अमावस्या तिथि तक पितृपक्ष चलता है। पितृपक्ष की अवधि 15 दिनों की होती है। इस वर्ष पितृपक्ष की शुरुआत 28 सितंबर 2023 से हो रही है। साथ ही इसका समापन 14 अक्टूबर 2023 को होगा। आइए जानते हैं कि कौन-से संकेत पितरों की मौजूदगी का संकेत देते हैं।

By Suman SainiEdited By: Suman SainiUpdated: Fri, 22 Sep 2023 05:47 PM (IST)
Hero Image
Pitru Paksha 2023 आइए जानते हैं कि कौन-से संकेत पितरों की मौजूदगी का संकेत देते हैं।

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Pitru Paksha Upay 2023: पितृपक्ष दौरान श्राद्ध कर्म, तर्पण और पिंडदान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। पितृ पक्ष 15 दिनों तक चलते हैं। माना जाता है कि इस दौरान हमारे पूर्वज मृत्युलोक पर हमसे मिलने आते हैं। पितृपक्ष के दौरान यदि आपको अपने आसपास यह संकेत दिखाई देते हैं, तो इसका अर्थ हो सकता है कि आपके पितृ आपके आसपास ही मौजूद हैं। इसने में कुछ संकेत शुभ माने जाते हैं तो कुछ अशुभ भी हो सकते हैं। 

घर में पीपल का उगना

यदि घर में अचानक पीपल का पेड़ निकल आए तो, यह संकेत होता है कि आपके पितृ आपके आसपास ही मौजूद है। इसका एक संकेत यह भी हो सकता है कि आपके पितृ आपसे नाराज हैं। ऐसे में आपको पीपल का पेड़ हटाने की बजाए पितृ दोष से मुक्ति के लिए उपाय करने चाहिए।

लाल चींटियों का दिखना

पितृपक्ष के दौरान यदि अचानक से आपके घर में बहुत-सी लाल चीटियां दिखाई देती हैं और आपको उनके आने का कारण नहीं पता चलता तो यह भी पितरों की मौजूदगी का संकेत हो सकता है। क्योंकि माना गया है कि आपके पितृ चीटियों के रूप में आपसे मिलने आते हैं। ऐसी स्थिति में आपको चीटियों को आटा डालना चाहिए। इससे पितरों को शांति मिलती है।

तुलसी का सूखना

तुलसी को हिंदू धर्म में विशेष स्थान दिया जाता है। ऐसे में यदि अचानक आपके घर की तुलसी अचानक सूखने लगती है तो यह भी पितरों की मौजूदगी का संकेत हो सकता है। साथ ही यह पितरों की नाराजगी का भी संकेत होता है। ऐसे में आपको पितरों की शांति के लिए उपाय करने चाहिए। पितरों के नाम पर पितृ पक्ष के 16 दिनों तक भजन निकालें और उन्हें जल अर्पित करें। इससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।

काले कुत्ते का दिखना

अगर आपको अपने घर के आसपास अचानक से काला कुत्ता दिखाई देता है, तो यह आपके आसपास पितरों की मौजूदगी का संकेत हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि काला कुत्ता पितरों का संदेशवाहक हो सकता है। इस संकेत को शुभ माना गया है। इसका अर्थ है कि आपके पितृ आपसे प्रसन्न हैं।

घर में कौए का आना

पितृ पक्ष में कौए का विशेष महत्व होता है। यदि पितृ पक्ष के दौरान कौआ आपके घर में आकर भोजन ग्रहण करता है तो इसका अर्थ यह है कि आपके पूर्वज आपके आसपास मौजूद है और वह आपको अपना आशीर्वाद दे रहे हैं। इसलिए पितृपक्ष में रोजाना कौए के लिए भोजन निकालना चाहिए। ऐसा करने पर आपके ऊपर पितरों की दया दृष्टि बनी रहती है।

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'