Move to Jagran APP

Pitru Paksha 2024: आज से हो रहा है पितरों का आगमन, उनके खुश होने पर मिलते हैं ये संकेत

हिंदू धर्म में पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2024) की अवधि को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। यह वह समय माना गया है जब पितृ पृथ्वीलोक पर आते हैं। इस दौरान पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध तर्पण और पिंडदान आदि करने का विधान है। ऐसे में यदि आपके पितृ आपसे प्रसन्न हैं तो आपको कुछ खास संकेत मिल सकते हैं।

By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Tue, 17 Sep 2024 11:04 AM (IST)
Hero Image
Pitru Paksha 2024 आज से हो रहा है पितरों का आगमन।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि से पितृपक्ष (Shradh Paksha 2024) की शुरुआत मानी जाती है। वहीं इसका समापन आश्विन माह की अमावस्या तिथि पर होता है। ऐसे में इस साल पितृपक्ष की शुरुआत, मंगलवार, 17 सितंबर 2024 से हो रही है, वहीं इसका समापन बुधवार, 02 अक्टूबर को होगा। माना जाता है कि जिस व्यक्ति को पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है, उसके सभी काम बिना किसी बाधा के पूरे होने लगते हैं।

आते हैं ये बदलाव

घर में लगाए हुए पेड़-पौधे कई बार बहुत देखभाल करने के बाद भी नहीं रह पाते लेकिन पितृपक्ष में अगर मर चुका यानी मुरझा चुका कोई पौधा फिर से खिल जाए और फिर से हरा-भरा नजर आने लगे, तो यह भी एक संकेत है कि आपके पूर्वज आपसे बहुत खुश हैं। ऐसे में आपको समझ जाना चाहिए कि पितरों की विशेष कृपा आप पर बनी हुई है।

मिलते हैं ये संकेत (Signs Ancestors Are Happy)

यदि पितृ पक्ष की अवधि में आपके घर में लगे हुए पेड़-पौधे, जो सूख चुके हैं, दोबारा खिलने लगते हैं, तो यह पितरों के प्रसन्न होने की ओर इशारा करता है। ऐसे में आपको समझना चाहिए कि आपके पितरों का आशीर्वाद आपके ऊपर बना हुआ है।

जब आने लगे ऐसे सपने

यदि आपको पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2024) के दौरान आपको सपने में अपने पूर्वज प्रसन्न दिखाई देते हैं, तो यह भी उनके प्रसन्न होने का एक संकेत माना जाता है। इस तरह के सपने देखना आपके लिए तरक्की का सूचक हो सकता है। ऐसे में आपको पितरों की मुक्ति के लिए विशेष पूजा-अर्चना और हवन आदि करना चाहिए।

यह भी पढ़ें - Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष में इन चीजों के दान से प्रसन्न होंगे पूर्वज, सभी समस्याएं जल्द होंगी दूर

मिलता है आशीर्वाद

पितृपक्ष में पितरों के निमित्त जरूरतमंदों और जानवरों को भोजन करवाना शुभ माना जाता है। ऐसे में पितृपक्ष के दौरान यदि आपकी छत या खिड़की पर कौवा आकर बैठ जाता है या पितरों के निमित्त निकाला भोजन ग्रहण कर लेता है, तो इसे भी पितरों के खुश होने का संकेत माना जाता है।

वहीं पितृपक्ष में यदि कोई जानवर जैसे गाय, कुत्ता, बिल्ली, भैंस आदि आकर अगर आपका रखा हुआ भोजन ग्रहण करके वहां से चला जाता है, तो यह भी एक शुभ संकेत के रूप में देखा जाता है। इसका अर्थ है कि पितरों का आशीर्वाद आपके ऊपर बना हुआ है।

ये भी है संकेत

अन्य दिनों में भले ही हम घर में चींटी के आने से परेशान हो जाते हों, लेकिन पितृपक्ष में काली चींटियों का घर में आना शुभ माना जाता है। ऐसे में उन्हें भगाने के स्थान पर उनको आटा खिलाना चाहिए। यह भी पितरों की प्रसन्नता का एक संकेत है।

यह भी पढ़ें - Pitru Paksha 2024: पितरों के नाराज होने पर जीवन में घटने लगती हैं ये 5 बड़ी घटनाएं, इन चीजों के दान से दूर होगी हर बाधा

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।