Pradosh Vrat 2024 July: जुलाई में कब-कब है प्रदोष व्रत? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
शिव पुराण में प्रदोष व्रत के महत्व के बारे में विस्तार से उल्लेख किया गया है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से साधक को भगवान शिव और मां पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है। अब जुलाई का महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं इस माह में पड़ने वाले प्रदोष व्रत की डेट और पूजा समय के बारे में।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Pradosh Vrat 2024 July Date: देवों के देव महादेव को प्रदोष व्रत समर्पित है। यह व्रत महीने में 2 बार पड़ता है। हर माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। इस शुभ तिथि पर भगवान शिव और मां पार्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही कारोबार और रोजगार में वृद्धि होती है। इसके अलावा प्रदोष व्रत को करने से कुंडली में बुध ग्रह भी मजबूत होता है।
कब है जुलाई का पहला प्रदोष व्रत?पचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 03 जुलाई को सुबह 07 बजकर 10 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 04 जुलाई को सुबह 05 बजकर 54 मिनट पर होगा। ऐसे में प्रदोष व्रत 03 जुलाई को किया जाएगा।
कब है जुलाई का दूसरा प्रदोष व्रत?आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 18 जुलाई 2024, सुबह 08 बजकर 44 मिनट पर हो रहा है। वहीं, इस तिथि का समापन 19 जुलाई को सुबह 07 बजकर 41 मिनट पर होगा। ऐसे में प्रदोष व्रत 19 जुलाई को किया जाएगा।
प्रदोष व्रत का महत्व सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का अधिक महत्व है। इस दिन प्रदोष काल में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने से जातक को हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है और जीवन में खुशियों का आगमन होता है। इस दिन शिव भक्त इस दिन का उपवास रखते हैं और कुछ भक्त भगवान को प्रसन्न करने के लिए मंदिर भी जाते हैं और रुद्राभिषेक करते हैं।
भगवान शिव के मंत्रआरोग्य की होगी प्राप्ति1. ॐ नमः शिवाय
अकाल मृत्यु का भय दूर होगा2. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
इस मंत्र से होगी इच्छा पूरी3. ॐ नमो भगवते रुद्राय नमःआर्थिक स्थिति होगी मजबूत4. ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥भय होगा दूर5. ऊं पषुप्ताय नमःयह भी पढ़ें: Sawan 2024: सावन सोमवार पर भगवान शिव को लगाएं इन खास चीजों का भोग, जीवन में आएगी शुभता
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।