Pradosh Vrat 2024: कब मनाया जाएगा प्रदोष व्रत? जानें इस दिन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें
इस माह प्रदोष व्रत 7 फरवरी 2024 दिन बुधवार को मनाया जाएगा। इस व्रत पर भगवान शंकर (Magh Budh Pradosh Vrat 2024 Date) की पूजा का विधान है। उनकी पूजा से पापों का नाश होता है साथ ही जीवन धन-वैभव से भरा रहता है। अगर आप शिव जी की विशेष कृपा चाहते हैं तो इस दिन से जुड़े कुछ नियम जरूर जान लें -
By Vaishnavi DwivediEdited By: Vaishnavi DwivediUpdated: Sat, 03 Feb 2024 01:19 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली।Pradosh Vrat 2024: ज्योतिष शास्त्र में प्रदोष व्रत का खास महत्व है। इस दिन भगवान शिव की पूजा होती है। इस माह प्रदोष व्रत 7 फरवरी, 2024 दिन बुधवार को मनाया जाएगा। इस व्रत पर भगवान शंकर (Magh Budh Pradosh Vrat 2024 Date) की पूजा करने से पापों का नाश होता है, साथ ही जीवन धन-वैभव से भरा रहता है। अगर आप भोलेबाबा की विशेष कृपा चाहते हैं, तो इस दिन से जुड़े कुछ नियम जरूर जान लें, जो यहां दिए गए हैं -
प्रदोष व्रत के महत्वपूर्ण नियम
महिलाएं शिवलिंग छूने से बचेंप्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है, लेकिन मान्यताओं के अनुसार, इस दिन महिलाएं यदि शिवलिंग को छूती हैं तो मां पार्वती रुष्ट हो सकती हैं, इसलिए उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Lakshmi Narayn Yog 2024: इन राशियों के जीवन में होने वाला है बड़ा बदलाव, क्या आपकी भी राशि है इसमें शामिल ?
हल्दी न चढ़ाएं
प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव को हल्दी न चढ़ाएं। शिवलिंग का संबंध पुरुषत्व से माना जाता है इसलिए शिवलिंग पर हल्दी का तिलक नहीं लगाना चाहिए। हालांकि शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध, भांग, गंगाजल, चंदन और भस्म चढ़ा सकते हैं।
ये चीजें न चढ़ाएंप्रदोष व्रत के दिन भगवान शंकर को नारियल का पानी, शंख का जल, केतकी का फूल, तुलसी के पत्ते, कुमकुम या सिन्दूर नहीं चढ़ाना चाहिए। मान्यताओं के अनुसार, इन चीजों को चढ़ाने से शिव जी नाराज होते हैं।क्या खाएं और क्या नहीं?
पुराणों में कहा गया है कि जो लोग प्रदोष व्रत रखते हैं उन्हें बैंगन, लहसुन, प्याज, पत्तेदार सब्जियां, शाराब और मांस के सेवन से बचना चाहिए। इसके अलावा, इस विशेष दिन पर नमक का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए।यह भी पढ़ें: February Month Festivals 2024: बसंत पंचमी से लेकर फरवरी माह में मनाए जाएंगे ये बड़े त्योहार, नोट करें तिथि
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी'।