Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Radha Ashtami 2024 Wishes: इन संदेशों के जरिए राधा अष्टमी पर प्रियजनों को भेजें शुभकामनाएं, मन होगा भक्तिमय

पंचांग के अनुसार राधा अष्टमी का पर्व आज यानी 11 सितंबर (Radha Ashtami 2024 Date) को मनाया जा रहा है। यह दिन राधा रानी की कृपा प्राप्त करने के लिए बहुत शुभ माना जाता है। साधक राधा अष्टमी पर विधिपूर्वक किशोरी जी के संग कान्हा जी की उपासना करते हैं और अपने प्रियजनों को इस पर्व की शुभकामनाएं (Radha Ashtami Whatsapp Status) देते हैं।

By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Wed, 11 Sep 2024 06:15 AM (IST)
Hero Image
Radha Ashtami 2024 Messages: राधा अष्टमी के शुभकामनाएं संदेश

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। राधा अष्टमी के त्योहार के दिन पूरे भारत में बेहद खास उत्साह देखने को मिलता है। यह पर्व किशोरी जी की पूजा-अर्चना करने के लिए समर्पित है। इस दिन राधा अष्टमी के पर्व की लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं (Radha Ashtami Wishes in Hindi) देते हैं। ऐसे में इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं राधा अष्टमी के बधाई संदेश (Happy Radha Ashtami 2024 Messages), जिनकी मदद से आप इस खास पर्व की अपने प्रियजनों और परिवार के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।

राधा अष्टमी की शुभकामनाएं (Radha Ashtami Quotes in Hindi)

किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई,

जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ,

राधे रानी मेरी तो किस्मत ही बदल गई,

राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,

राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं.

राधा अष्टमी 2023 की हार्दिक बधाई


हैप्पी राधा अष्टमी 2024 मैसेज (Happy Radha Ashtami 2024 Messages)

एक तरफ सांवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी

जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चांद-चकोरी

हैप्पी राधा अष्टमी 2024


यह भी पढ़ें: Radha Ashtami 2024: राधा अष्टमी पर करें इस कथा का पाठ, प्राप्त होगी किशोरी जी की कृपा

राधा त्याग की राह चली तो,

हर पथ फूल बिछा गए कृष्ण,

राधा ने प्रेम की आन रखी तो,

प्रेम का मान बढ़ा गए कृष्ण।

राधा अष्टमी की शुभकामनाएं

राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,

दुनियाँ को प्यार का सही अर्थ जो समझाना था

राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


हैप्पी राधा अष्टमी 2024 मैसेज (HappyRadha Ashtami 2024 Messages)

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,

हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,

कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का,

वरना गोरी राधा, सांवले कृष्ण की दीवानी न होती.

आपको और आपके परिवार को राधा अष्टमी की शुभकामनाएं


जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गईं,

कान्हा के प्यार में पड़कर,

वो खुद प्यार की परिभाषा हो गईं.

आपको राधा अष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं


वैकुंड में भी ना मिले जो वो सुख, कान्हा तेरे वृंदावन धाम में है,

कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे, समाधान तो बस श्री राधे के नाम में है।

राधा अष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं


वन्दे वृन्दावनानन्दां राधिकां परमेश्वरीम्,

गोपिकां परमां श्रेष्ठां ह्लादिनीं शक्तिरुपिणीम्।

राधा अष्टमी की मंगलमय शुभकामनाएं


राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,

दुनियां को प्यार का सही अर्थ जो समझाना था

राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

आपको और आपके परिवार को राधा अष्टमी की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Radha Ashtami 2024: राधा अष्टमी से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, आर्थिक तंगी होगी दूर