Rahu Upay: जीवन की मुश्किलें बढ़ा सकता है राहु, इन अचूक उपायों से मिलेगी राहत
ज्योतिष शास्त्र माना गया है कि व्यक्ति की कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति उसके जीवन पर भी सकारात्मक या नकारात्मक रूप से प्रभाव डाल सकती है। ज्योतिष शास्त्र में राहु को एक शुभ ग्रह के रूप में नहीं देखा जाता। ऐसे में यदि आपकी कुंडली में भी राहु अशुभ परिणाम दे रहा है तो इससे बचने के लिए आप ये उपाय कर सकते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Rahu Shanti Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली को देखकर उसके जीवन से जुड़ी कई बातों का अनुमान लगाया जा सकता है। यदि कुंडली में ग्रहों की स्थिति सही हो तो इससे जीवन में भी इसके शुभ परिणाम देखने को मिलते हैं। वहीं, इसके विपरीत कुंडली में ग्रहों की स्थिति खराब होने पर इसका नकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कुंडली में राहु की स्थिति खराब होने पर व्यक्ति को इसके क्या परिणाम मिलते हैं।
मिलते हैं ये परिणाम
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, जब कुंडली में राहु की स्थिति कमजोर होती है, तो जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। माना जाता है कि राहु के कारण ही व्यक्ति अधिक शंकालु किस्म का हो जाता है। ये लोग छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई आदि करने लगते हैं।ऐसे में कहा जा सकता है कि राहु के दुष्प्रभाव के कारण व्यक्ति का व्यवहारी भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। इसके साथ ही इसका प्रभाव व्यक्ति के स्वास्थ्य पर भी देखने को मिलता है। व्यक्ति को अनिद्रा होने लगती है, जिस कारण वह कई बीमारियों से घिर जाता है।
यह भी पढ़ें - Vastu Tips: घर के मुख्य दरवाजे पर लगाएं घोड़े की नाल, सुख-सौभाग्य में होगी अपार वृद्धि
कर सकते हैं ये उपाय
अगर आपको भी राहु के नकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं, तो इसके लिए चन्दन घिसकर अपने माथे पर लगाएं। साथ ही किसी विशेषज्ञ से अपनी जन्मपत्री के अनुसार राहु की स्थिति को देखते हुए गोमेद रत्न धारण करें। इसके अलावा शनिवार का व्रत रखें और राहु के बीज मंत्र या वैदिक मंत्र का जाप करें। पूजा के दौरान नीले फूलों का उपयोग जरूर करें। इन सभी उपायों द्वारा राहु की स्थिति में राहत मिल सकती है।WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करेंडिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'